4 सेकेंड में 60kmph की रफ्तार देगी Hero की ये बाइक, बिजली जैसी तेज है रफ्तार, जाने कीमत

Hero Xtreme 160R Price And Feature: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में पहले से कई 150-160 सीसी की कम्यूटर बाइक्स सेल हो रही है। ऐसे में अगर आप भी इस सेगमेंट की कोई बाइक तालाश रहे हैं, तो आइये हम आपकों 150-160 सीसी सेगमेंट में शामिल Hero Xtreme 160R के बारें में बताते हैं, जिनमें स्टाइल के साथ पॉवर, पिकअप और माइलेज का भी बेहतर कॉम्बिनेशन मिलता है। खास बात ये है कि इस बाइक में आपकों जबरदस्त फीचर भी मिलेंगे।साथ ही इस बाइक को स्टाइलिश डिजाइन के साथ बेहतरीन माइलेज और पॉवर के साथ तैयार किया गया है, जिससे यह बाइक हाईवे और ट्रैफिक में आपकों भरपूर कॉन्फिडेंस देती है।

4 सेकेंड में 60 की रफ्तार पकड़ती है Hero Xtreme 160R

हीरो कंपनी के मुताबिक Xtreme 160R बाइक अपने सेगमेंट की सबसे तेज बाइक मानी जाती है। खास बात ये है कि ये 4.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इतना ही नहीं ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 20 सेकेंड का समय तेली है। इसके साथ ही आपकों इस बाइक में बेहतरीन इनिशियल टॉर्क मिलता है, जिसके चलते आप इसे ट्रेफिक में आसानी से चला सकते हैं। Hero Xtreme 160R

 

कैसा है Hero Xtreme 160R का इंजन और पॉवर

Hero Xtreme 160R बाइक में कंपनी  160 सीसी सिंगल सिलेंडर के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दे रही है। बता दे यह इंजन 15.2 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दे इस बाइक के इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है। ऐसे में बात इसकी फ्यूल एफिसिएंसी की करें तो बता दे यह बाइक आसानी से 50-55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें-Thar को खदेड़ने आ रही Killer लुक में Maruti Suzuki Jimny, झन्नाटेदार फीचर्स और पावरदार इंजन से मचाएगी बबाल

मालूम हो कि हीरों की Xtreme 160R बाइक अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है। साथ ही इसका कर्ब वेट केवल 138 किलोग्राम है। साथ ही बाइक में आपकों 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। साथ ही Hero Xtreme 160R 160सीसी इस सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है, जो पूरी तरह एलईडी लाइटिंग से लैस है।

Hero Xtreme 160R

इस बाइक में आपकों हेडलैंप, टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर एलईडी भी दी गई है। बाइक के दूसरे फीचर की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिस्प्ले लाइट भी दी गई है। बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन भी दिया गया है। हीरो की Xtreme 160R ऑटो सेल तकनीक से भी लैस है, जिससे बाइक बिना एक्सेलरेटर दिए 20 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार देमे में सक्षम है।

ये भी पढ़ें-लगातार बढ़ रही रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की कीमत, जल्दी करें बुक वर्ना हो जाएगा घाटा

Hero Xtreme 160R की कितनी है कीमत?

बात Hero Xtreme 160R की की कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी की ओर से चार वैरिएंट्स में इसे मार्केट में उतारा है। ऐसे नें इसे सिंगल डिस्क, डुअल डिस्क, स्टेल्थ एडिशन और स्टेल्थ एडिशन 2.0 वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। Hero Xtreme 160R के सभी वैरिएंट्स की कीमत नीचे दी गई है। बता दे कि ये कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम की कीमत पर आधारित है-

  • XTREME 160R STEALTH 2.0 ₹1,30,008
  • XTREME 160R STEALTH ₹1,24,076
  • XTREME 160R DOUBLE DISC ₹1,22,236
  • XTREME 160R SINGLE DISC ₹1,18,886
Kavita Tiwari