भारत में लॉन्च हुई 2023 KTM Adventure 390 बाइक, जाने कीमत से लेकर खासियत तक

2023 KTM Adventure 390 Price And Feature, KTM New Bike: देश के तमाम हिस्सों में टू-व्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बढ़ती डिमांट को देखते हुए टू-व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपनी 2023 केटीएम 390 एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपकों कई धासू फीचर मिल रहे है। बात कीमत की करे तो इस बाइक को कंपनी ने 3.60 लाख रुपये एक्स शोरुम की कीमत पर मार्केट में उतारा है। मालूम हो कि 2023 KTM Adventure 390 बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर दी जायेगी।

2023 KTM Adventure 390

2023 KTM Adventure 390 बाइक हुई लॉन्च?

बढ़ती टू-व्हीलर्स की डिमांड को देखते हुए 2023 KTM Adventure 390 (2023 केटीएम 390 एडवेंचर) बाइक को अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस दौरान इस बाइक में नया रैली ऑरेंज कलर वेरिएंट दिया गया है। बता दे इसके प्रमुख अपडेट में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी इसमें आपकों फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप भी दे रही है। इतना ही नहीं 2023 KTM Adventure 390 के कंप्रेस और रिबाउंड के लिए फ्रंट यूएसडी फोर्क्स पर 30 क्लिक/डंपिंग और रियर मोनो-शॉक रिबाउंड के लिए 20 क्लिक एडजस्टेबल डंपिंग के साथ 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी दी गई है.

कैसा होगा 2023 KTM Adventure 390 का इंजन?

वहीं बता 2023 केटीएम 390 एडवेंचर के इंजन की करें तो बता दे कि इसमें 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आपकों मिल रहा है,  जो 43 bhp की पॉवर और 37 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल मिल रहा है।

whatsapp channel

google news

 

2023 KTM Adventure 390

2023 KTM Adventure 390 बाइक को लेकर प्रो-बाइकिंग (बजाज ऑटो) के प्रेसिडेंट सुमीत नारंग का कहना है कि, “ऑन/ऑफ-रोड सेगमेंट में, एडवेंचर ओरिएंटेड मोटरसाइकिल की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है। इसी के कारण हमने अपनी केटीएम प्रो-एक्सपी एडवेंचर में ग्राहकों की हिस्सेदारी में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वहीं अब हम 2023 केटीएम 390 एडवेंचर को फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील जैसी हाई डिमांडिंग फीचर्स के साथ इसे अपडेट वर्जन में लॉन्च कर रहे हैं। यह अपडेट वर्जन पिछली मोटरसाइकिल से और भी बेहतर फीचर से लैस है।

Share on