ओला कंपनी (Ola Company) भारत के लगभग हर हिस्से में अपने पैर पसार रही है। इस कड़ी में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर (New Electric Scooter) सेगमेंट की शुरुआत भी अब ओला इलेक्ट्रिक जल्दी करने वाला है। ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने बेहद कम समय में मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। गौरतलब है कि बीते मई में तो यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मामले में नंबर वन कंपनी बन गई थी। वही ओला इलेक्ट्रिकल ने भारत में ओला s1 सीरीज (OLA S1 Electric Scooter) के दो और स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जोकि ओला और ओला s1 प्रो (OLA S1 Pro Electric Scooter) के नाम से लांच होंगे।
महज 10 हजार की डाउन पेमेंट में घर ले जाये ये स्कूटर
जानकारी के मुताबिक ये दोनों स्कूटर मार्केट में बेहद शानदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ ही बेहतर प्राइस अमाउंट में उपलब्ध होंगे। बता दें ओला s1 को आप महज ₹10000 की डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आप 3 साल के लिए लोन लेकर 36 महीने में बेहद मामूली किस्त के साथ इसकी बाकी ईएमआई चुका सकते हैं।
ओला S1 प्रो के फीचर और रेंज क्या है?
बता दे ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च करने का प्लान किया है। इसमें पहला वैरीअंट ओला s1 एसटीडी है, जिसकी कीमत ₹85099 है। तो वहीं दूसरा ओला s1pro है, जिसकी कीमत ₹130149 है। ओला एस में 2.98 kWh की बैटरी लगी है, जो आपको सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 121 km तक की है। बता दें इसकी बैटरी सिंगल चार्ज के साथ आपको 90kmph की शानदार स्पीड भी देती है।
OLA S1 की लोन और EMI डाउन पेमेंट क्या है?
ऐसे में अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के ओला S1 स्टैंडर्ड मॉडल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इससे फाइनेंस कराना चाहते हैं, तो बता दे यह बहुत आसान है। आप महज ₹10000 की डाउन पेमेंट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस करा सकते हैं। ओला s1 की कीमत ₹85099 है। एमआई केलकुलेटर के मुताबिक ₹10000 की डाउन पेमेंट के बाद आपको इस पर 3 साल के लिए 9.7 परसेंट के ब्याज दर के हिसाब से ₹75099 का लोन मिलेगा। इसके बाद आपको अगले 3 साल में हर महीने ₹2413 की किस्त के साथ बाकी आमाउंट देना होगा।