safest cars: ये है दुनिया की सबसे सुरक्षित 5 कारें, ग्लोबल टेस्ट में इन्हें मिली टॉप रेटिंग, परिवार का रखेंगी ख्याल

Top 5 Safest Cars:  बीते दिन हुए कुछ कार एक्सीडेंट निधन के मामलों के बाद भारत में कार खरीदारों के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी प्रायोरिटी बन गई है। ऐसे में वाहन खरीददार ग्लोबल NCAP रेटिंग प्रमाण पत्र की जांच पड़ताल कर रहे हैं बता दे यह कैसा रेटिंग प्रमाण पत्र है, जो यह बताता है कि कार आखिर कितनी सुरक्षित है। नए GNCAP मांगों के साथ परीक्षण के इस नए दौर में स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन सबसे ज्यादा हाईएस्ट रेटिंग स्कोर करने वाली सुरक्षित गाड़ियां मानी गई है।

स्कोडा कुशाक/फॉक्सवैगन ताइगुन

कारों में पारिवार की सुरक्षा हर वाहन चालक की पहली प्रायोरिटी होती है। ऐसे में चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक दोनों ही एसयूवी कारें बेस्ट है। इन दोनों कारों को सुरक्षा के मामले में परफेक्ट 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की हैं। बता दे ये पहली ऐसी कारें हैं जिनका नए NCAP मानकों के तहत परीक्षण किया गया है।

बात वैश्विक स्तर पर करे, तो ग्लोबल NCAP के अपडेटेड क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के सभी परीक्षण में इस कार के मॉडल बेस्ट साबित हुए हैं। साथ ही इस परिक्षण में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), पैदल यात्री सुरक्षा और साइड इफेक्ट पोल सुरक्षा के लिए को देखने के लिए किए गए हैं। मालूम हो कि ये दोनों ही SUVs ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 29.64/34 पॉइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 42/49 पॉइंट्स के साथ सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया है।

महिंद्रा एक्सयूवी 300

देश-दुनिया की सुरक्षित कारों की लिस्ट में महिंद्रा कपंनी की XUV 300 कार टॉप पर है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 का स्कोर किया, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इस कार ने 49 में से 37.44 पॉइंट्स हासिल किए हैं। रेटिंग के आधार पर इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  कम पैसे मे स्टार्ट करें आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से लाखों मे होगी कमाई; जाने कैसे

टाटा नेक्सन

इसके अलावा बेस्ट सेफ कारों की लिस्ट में टाटा Nexon का नाम भी शामिल है। इस कार ने एडल्ट सेफ्टी में 16.06/17 के स्कोर के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में इसने 3 स्टार के साथ 25/49 अंक हासिल किये है। बता दे इस रेटिंग से पहले से ही ये कार देश की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है। यही वजह है कि पुराने मानकों में भी इस कार को 5-स्टार रेटिंग हासिल थी।

टाटा अल्ट्रोज़

सेफ कारों की रेटिंग में अल्ट्रोज़ को 5 स्टार एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के साथ 16.3/17 का स्कोर दिया गया है, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार को 3 स्टार के साथ 29/49 स्कोर मिला है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से ये कार अब तक की लिस्ट में अच्छा स्कोर करने वाली इकलौती हैचबैक कार है।

टाटा पंच

इसके अलावा GNCAP परीक्षण के नए मानकों में, टाटा कंपनी की टाटा पंच कार ने एडल्ट सुरक्षा के लिए एक 5 स्टार स्कोर किया है। साथ ही इस कार ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट सुरक्षा के मामले में 4 स्टार रेटिंग हासिल की है। जहां एक ओर इस कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 16.45/17 रेटिंह हासिल की, तो वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए टाटा पंच को 40.89/49 अंक मिले हैं।

Share on