सिर्फ 8 हजार में घर ले जाये ये Wifi टैबलेट, वेब सीरिज देखने और गेमिंग मे दिखेगा असली मजा

स्मार्टफोन और टैबलेट आज बच्चों की एजुकेशन का काफी अहम हिस्सा बन गई है। बच्चे टेबलेट के जरिए ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करते हैं। अगर बात बड़ों की करें तो स्मार्ट फोन पर यूट्यूब (YouTube) या वेब सीरीज (Web Series) वीडियो देखना इतना अच्छा नहीं लगता, जितना टेबलेट की स्क्रीन पर देखने में मजा आता है। लेकिन इन दिनों मार्केट में अगर आप टेबलेट (Best Tablet In Market) खरीदने जाएंगे तो आप देखेंगे कि इनकी कीमतें आसमान छू रही है। ऐसे में आइए हम आपको एक ऐसी सस्ती टेबलेट (Best Cheap Tablet) के बारे में बताते हैं, जिसे आप 10,000 रुपये (Tablet Under 10,000 Rupees) से भी कम में खरीद सकते हैं।

Tab-M7-Gen-3-4

Wifi टैबलेट की कीमत क्या है?

अगर आप भी टेबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आप ऐमेज़ॉन (Amazon) की वेबसाइट से इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इस डील के तहत Lenovo Tab M7 3rd Gen टैब को आप महज 7,999 रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं। यह मार्केट में मिलने वाला सबसे सस्ता टैबलेट है। इसकी कीमत में मिल रहे इसके दमदार फीचर के चलते लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसका साइज भी काफी अच्छा है, ऐसे में आपको इस पर गेम खेलने या फिल्में देखने में काफी मजा आएगा।

Tab-M7-Gen-3-4

whatsapp channel

google news

 

Lenovo Tab M7 3rd Gen में क्या है खास फीचर

अगर बात करें Lenovo Tab M7 3rd Gen के फीचर्स की तो बता दे कि इसमें ग्राहकों को 7 inch की डिस्प्ले दी जाती है। इसके साथ ही इसमें 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज भी दी गई है। बता दे Lenovo Tab M7 3rd Gen में आरकों HD रिजोल्यूशन का भी मजा मिलेगा, जिससे इसके डिस्प्ले में कलर पॉप भी काफी अच्छा मिलता है।

Tab-M7-Gen-3-4

इतना ही नहीं Lenovo Tab M7 3rd Gen टैबलेट में ‎3750 Milliamp Hours (mAh) की बैटरी लगाई गई है और साथ ही इस टैबलेट में MediaTek प्रोसेसर ऑफर किया जाता है। ग्राहकों की डिमांड और जरूरतों को देखते हुए को इस टैबलेट में ‎Wi-Fi कनेक्टिविटी भी दी गई है। साथ ही इसके रियर में एक ‎5 MP का कैमरा और फ्रंट में 2 MP का कैमरा दिया गया है, जो आपको तस्वीरे लेने और वीडियों कॉलिग का जबरदस्त मजा देगा। मालूम हो कि Lenovo Tab M7 3rd Gen टैबलेट ‎Android OS पर काम करता है।

Share on