सस्ती Electric Car खरीदने का है मन, तो देखें Tata से Citroen तक ला रहे ये नई EV, जाने फीचर्स से कीमत तक

New Electric Car Launch In India: लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-diesel Price Today) के चलते लोगों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में जहां एक ओर इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car Demand) के ऊंचे दाम लोगों को अपना बजट देखने पर मजबूर कर रहे हैं। तो वहीं कई कार निर्माता कंपनियां लोगों के बजट को देखते हुए कुछ नई बेहतरीन और सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में लॉन्च (New Electric Car Launch)करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में टाटा टियागो ईवी जल्द ही देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheap Electric Car Launch) को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दे इस कार की कीमत 8.49 लाख रुपए है।

हालांकि सस्ती इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग इसके साथ ही रुकने वाली बल्कि इसके टाटा अल्ट्रॉज से लेकर सिट्रॉएन सी3 तक देश  में और भी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें जल्द ही कई कार निर्माता कंपनियों द्वारा लॉन्च की जायेंगी, जिनमें से भारत में लॉन्च होने वाली 3 सस्ती कारें ये हैं….

PMV EaS-E Micro Electric Car

PMV EaS-E Micro Electric Car

सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग में मुंबई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी PMV Electric भारत में 16 नवंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार उतारने वाली है। खास बात ये है कि ये एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है, जिसे EaS-E नाम से लॉन्च किया जा रहा है। मालूम हो कि इस कार की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप इसे बुक करते हैं, तो सिर्फ 2,000 रुपये में आज ही बुक कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसमें 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी की रेंज का ऑप्शन भी आपकों मिल रहा है। बात इसकी कीमत की करें, तो बता दे कि इसकी कीमत 4 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक हो सकती है।

 Citroen C3 EV

Citroen C3 EV

इस लिस्ट में दूसरा नाम सिट्रॉएन सी3  कार का है। ये तो सभी जानते है कि सिट्रॉएन की गाड़िया भारत की सभी कंपनी की सबसे सस्ती गाड़ी पेश करती है। इस कड़ी में अब कंपनी जल्द ही सस्ता इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने वाली है। मालूम हो कि सिट्रॉएन सी3 ईवी को रोड टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।

सिट्रॉएन सी3 में आपको कई बैटरी ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमें से एक बैटरी पैक 50kWh का हो सकता है, दूसरा 350km से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम बताया जा रहा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही ये भी संभावना है कि सिट्रॉएन की इस EV में लगभग 300km की रेंज वाला एक छोटा बैटरी पैक भी अटैच हो सकता है।

Tata Altroz EV

Tata Altroz EV

सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की सूची में एक नाम टाटा अल्ट्रॉज ईवी का भी है। जो पहली बार साल 2019 में हुए जिनेवा मोटर शो में दिखाया गया था। मालूम हो यह कंपनी की पेट्रोल-डीजल आधारित टाटा अल्ट्रोज पर ही आधारित होगी। इसके साथ ही ये भी बता दें कि टाटा की इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है।

बात इसके इंजन की करें तो बता दें कि इसमें टाटा नेक्सॉन ईवी वाला ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और बैटरी पैक आपको मिल रहा है। ऐसे में यह फुल चार्ज में 300KM से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच की हो सकती है।

Kavita Tiwari