10 लाख के अंदर आती है ये सभी धांसू Sunroof Car, जाने इनकी फीचर से लेकर खासियत तक सबकुछ

Sunroof Car Under 10 Lakh: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों गर्मी का सीजन अपने चरम पर है। ऐसे में जहां लोग दोपहर के समय कार में एसी चलाकर सफर करना पसंद करते हैं, तो सुहानी सुबह और देर शाम या रात के समय लोग सनरूफ को ओपन कर ताजा हवा का मजा लेते हुए कार में सफर करना चाहते हैं। यही वजह है कि लोग मार्केट में अपने बजट की सनरूफ कार को तलाशते हैं। ऐसे में अगर आपका बजट 10 लाख रुपए का है और आप बेहतरीन सनरुफ कार का ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो आइए हम आपको इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में मौजूद कुछ ऐसी सनरूफ कारों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप महज 10 लाख रुपए के अंदर ले जा सकते हैं।

Maruti Brezza Sunroof Car

भारतीय बाजार में मौजूद बेस्ट सनरुफ कार के ऑप्शन की बात करें, तो बता दे इस लिस्ट में शामिल मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। हम मारुति ब्रेजा की कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात कर रहे हैं। कंपनी आपकों इस कार में आपको सनरूफ फीचर का ऑप्शन देते है। बता दे ये कार सिर्फ 8 लाख रुपये एक्स शोरुम की कीमत में मौजूद है। बात इसकी खासियत की करे तो बता दे कि इसमें आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन केसाथ-साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। बता दे मारुती की ये कार आपकों 20.15 का माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Venue Sunroof Car

इसके अलावा भारतीय बाजार में मौजूद दूसरी बेस्ट सेलिंग सनरुफ कारों में Hyundai Venue कार का नाम शामिल है। बता दे ये कार 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती है। इस कार की कीमत 7.53 लाख से शुरू होकर 12.73 लाख रुपये तक के बजट में आपके लिए मौजूद है। बात Hyundai Venue की सनरुफ कार की खासियत की करें, तो बता दे कि इसमें आपको सनरूफ फीचर के अलावा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन , 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और साथ में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। बता दे इस कार में तीनों इंजन के साथ आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है।

Kia Sonet Sunroof Car

इस लिस्ट में शामिल अगली कार किया सोनेट की सनरुफ कार है। बता दे ये एक शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है। बात कीमत की करें तो मालूम हो कि इसकी शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये से लेकर 14.39 लाख रुपये तक जाती है। मालूम हो कि ये कार कुल 6 वेरिएंट में पेश की गई है। बता दे किया सोनेट की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी आपको डबल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन भी दिया है। ये कार 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Kavita Tiwari