OSM electric Auto Price: देश के तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक गाड़ी की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में सभी वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रहे हैं। वहीं अब एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्च करने के लिए प्लानिंग की है, जिसकी चर्चा इस समय चौतरफा हो रही है। ऐसे में आइए हम इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के बारे में डिटेल में बताते हैं और साथ ही इसकी कीमत से लेकर इसकी खासियत तक सब कुछ दिखाते हैं, जिसके जरिए आप भारी भरकम कमाई कर सकते हैं।
बता दे ये इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) की ओर से भारत में पेश किया जा रहा है। कंपनी इसे (OSM electric Auto Price) सिर्फ 1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर मार्केट में लांच कर रही है। बता दें कि यह अर्बन पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर ‘ओएसएम स्ट्रीम सिटी’ ने लॉन्च किा है। बता दे कंपनी ने ओएसएम स्ट्रीम सिटी के दो वैरिएंट को एक साथ लॉन्च किया हैं। इनमें एक ओएसएम स्ट्रीम सिटी एटीआर है, जिसमें आपको स्वापेबल बैटरी का ऑप्शन मिल रहा है। इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि दूसरा वाहन स्ट्रीम सिटी 8.5 है, जिसमें आपकों फिक्स बैटरी दी जा रही है। इसकी कीमत 3.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
क्या है OSM electric three wheeler की रेंज
ओएसएम स्ट्रीम सिटी 8.5 फिक्स्ड बैटरी वैरिएंट की सबसे खास बात ये है कि इसे खास तौर पर शहरी भारत में परिवहन की तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। बता दे कि ये सिंगल चार्ज पर 117 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इतना ही नहीं ये सिर्फ 4 घंटे में चार्जिंग पूरी भी कर लेता है। बता दे इस इनोवेटिव ई3ईवी में 8.5 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक का पावर है, जो शहरी परिवहन में दक्षता और सुविधा दोनों का ख्याल रखता है।
इसके अलावा यह लुक के मामले में भी काफी आकर्षक और आधुनिक है। बता दे इसमें एक यात्रा के दौरान 3 यात्री आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं। बता दे ओएसएम स्ट्रीम सिटी का सफर आरामदायक और सुखद होता है। वहीं ये आपकी सुरक्षा का भी ख्याल रखता है। कंपनी ने इसमें सुरक्षा की दृष्टि से ड्रम ब्रेक, 4.50 गुणा 10 लो रोलिंग रेसिस्टेंस टायर और स्मार्ट कनेक्टिविटी भी ऑफर की है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर से आप अपनी यात्रा की डिटेल भी देख सकते बैं।
इस नए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के साथ होगी बंपर कमाई
बता दे इस नई पेशकश पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग का कहना है, कि ‘ओएसएम इनोवेशन को हमेशा प्राथमिकता देती है। इस तरह कंपनी के वाहन हमेशा प्रतिस्पर्धा के मामले में दूसरे से हमेशा एक कदम आगे रहते हैं। हम ने शुरुआत कार्गो वाहन से की थी परंतु नई पेशकश के साथ यात्री परिवहन को भी शामिल करते हुए हम पूरी तरह 3 डब्ल्यू समाधान देने की हमारी रणनीति पर खरा उतरे है। साथ ही उन्होंने कहा इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को लेकर हमारा लक्ष्य है कि हम साल 2024 में इसकी 10,000 से अधिक सेल करने में कामयाब हो।
क्या है OSM electric three wheeler की खासियत
बता दे कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में अत्याधुनिक ली-आयन बैटरी, मैनुअल बूस्ट गियरबॉक्स और अधिक शक्ति और टॉर्क है। इसके साथ ही इसमें सन मोबिलिटी के सहयोग से स्वैपेबल बैटरी लगाई गई है। बता दे सन-मोबिलिटी का एक क्विक इंटरचेंज स्टेशन नेटवर्क होगा ताकि ओएसएम के ग्राहक चंद मिनट में बैटरी बदल लेंगे। इसके अलावा इसकी बैटरी का चार्ज देखने, रिचार्ज करने, स्वैप स्टेशन का पता जानने के लिए ऐप सहित ईको-सिस्टम होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024