iVOOMi S1: सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 240KM की रेंज के साथ आपके बजट में होगा फीट

iVOOMi S1 Electric Scooter: देशभर के तमाम हिस्सों में इन दिनों लोगों के बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में ऑटो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की हो रही है, लेकिन इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमत लोगों का बजट बिगड़ रही है। अगर आप भी एक लाख से कम कीमत पर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं, तो आइए हम आपको एक ऐसी एक स्कूटर के बारे में बताते हैं जिसकी कीमत 70,000 रुपए से भी कम है। खास बात यह है कि यह आपको 240 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बता दे इस स्कूटर का नाम iVoomi S1 है जिसे इंडियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ivoomi Energy की ओर से लांच किया जा रहा है।

iVOOMi S1 Electric Scooter

स्वैपेबल बैटरी का भी फीचर

iVoomi S1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से जुड़ी जानकारी Ivoomi Energy कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइड दी है, जिसके मुताबिक iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 240Km की रेंज मिलती है। बात इसकी टॉप स्पीड की करें तो बता दे कि यह 57 किलोमीटर प्रति घंटे की सपीड देने में सक्षम है।

इसके अलावा iVoomi S1 स्कूटर में आपकों स्वैपेबल बैटरी का भी फीचर भी दिया गया है, जो मात्र 2 घंटे में जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। साथ ही यह 4 घंटे में 80 प्रतिशत और 5 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाता है। बता दे कंपनी आपको iVoomi S1 स्कूटर में 3 साल की बैटरी वारंटी भी ऑफर कर रही है।

iVOOMi S1 Electric Scooter

100% फाइनेंस का भी ऑप्शन उपलब्ध

iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 100% फाइनेंस का मौका भी आपकों दे रही है। iVoomi की साइड पर दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसके लिए ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व और एल एंड टी फाइनेंस से पहले ही साझेदारी कर ली है।

iVoomi S1 स्कूट में आपकों तीन राइडिंग मोड्स – ईको, राइडर और स्पोर्ट के ऑप्शन मिल रहा है। बात कलर ऑप्शन की करें, तो बता दे कि पीकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक कलर में से ककोई भी आप अपनी पसंद से चुन सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में आपकों जीपीएस ट्रैकर और मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ‘फाइंड माय राइड’ फीचर भी मिल रहा है, जो इस स्कूटर को और भी जबरदस्त बनाता है।

iVOOMi S1 Electric Scooter

ई-स्कूटर के चार वेरिएंट्स उपलब्ध

मालूम हो कि iVoomi Energy का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको S1 80, S1 100, S1 240 के 4 वेरिएंट्स में मिल रहा है। बता दे इसका टॉप वेरिएंट में 240 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर में 4.2 kWh का ट्विन बैटरी पैक और अतिरिक्त टॉर्क के साथ 2.5 kW मोटर भी आपकों मिल रही है। वहीं इसका एंट्री-लेवल S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकों 1.5 kWh बैटरी पैक के साथ मिल रहा है, जो आपकों 80 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

Kavita Tiwari