सिर्फ 2.5 लाख में घर ने जाये अपनी Tata Nexon कार, मोटी EMI का झंझट भी खत्म, देखें डिटेल

Tata Nexon Car Price And EMI Calculator Details: देश की सबसे लोकप्रिय एसयूवी कार टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है। इस कार की कीमत जहां आपके बजट में फीट बैठती है, तो वहीं इसके फीचर धांसू है और माइलेज की मामले तो यह अपने सेगमेंट की सबसे बेस्ट कार मानी जाती है। यही वजह है कि Tata Nexon मार्च 2023 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार थी। इस महीने में कंपनी ने इसकी 14 हजार से अधिक यूनिट सेल की है। ऐसे में अगर आप भी टाटा नेक्सन खरीदने की प्लानिग कर रहे हैं, लेकिन बजट थोड़ी परेशानी बढ़ा रहा है, ऐसे में आइये हम इसकी लोन डिटेल्स के बारें में डिटेल में बताते है, साथ ही आपको डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में भी समझाते हैं।

Tata Nexon कार की कीमत से फीचर तक

टाटा नेक्सन की इस एसयूवी कार की सबसे बड़ी खासियत इसका इंजन है। दरअसल कंपनी कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110 पीएस/170 एनएम) और 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) के ऑप्शन आपकों दे रही है। ऐसे में इन दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स भी Tata Nexon में दिये गए है।

वहीं बात Tata Nexon कार के फीचर की करें तो बता दे कि इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें रियर एसी वेंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस रियर पार्किंग सेंसर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे धमाकेदार फीचर भी इस कार में मिल रहे हैं।

Also Read:  कार की छत पर क्यों लगा होता है एंटिना, क्या है इस एंटिने का काम, जानें पूरी जानकारी

Tata Nexon के लिए डाउन पेमेंट और EMI

ये सबकुछ जानने के बाद आप भी Tata Nexon को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन बजट परेशानी बन रहा है तो बता दे कि टाटा नेक्सन के लिए डाउन पेमेंट और ईएमआई काफी लॉ रखी है। जानकारी के मुाताबिक इसका बेस वेरिएंट 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर मार्केट में मौौजूद है। हालांकि इसकी ऑन रोड कीमत 8.75 लाख रुपये होती है। वहीं इगर आप इसे लोन पर लेना चाहते हैं, तो वह भी काफी कम हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप 2.5 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो इससे आपका लोन अमाउंट करीब 6.25 लाख रुपये होगा।

whatsapp channel

google news

 

ऐसे में अगर आप इस लोन को 5 साल के लिए लेते हैं और ब्याज दर 9% होती है। इस हिजाब से आपको हर महीने लगभग 12,990 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। इस लिहाज से आपको कुल मिलाकर 1.53 लाख रुपये कार की कीमत से अतिरिक्त चुकाने होंगे। यानी की आपको डाउन पेमेंट से एक्ट्री बैंक को कुल 7.79 लाख रुपये कार के लिए चुकाने होंगे।

Share on