Best 150cc Bike: भारत में इन दिनों कंप्यूटर बाइक्स की खरीदारी सबसे ज्यादा की जा रही है। खास बात यह है कि यह बाइक 100 सीसी इंजन के साथ पेश की जाती है। हालांकि यह बात अलग है कि जो लोग थोड़ी स्टाइलिश और पावरफुल बाइक खरीदना पसंद करते हैं और कीमत पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, वह 150cc से 200cc सेगमेंट की बाइक को खरीदना ही पसंद करते हैं। ऐसे में इस सेगमेंट में बजाज होंडा से लेकर टीवीएस कंपनी तक ने कई धांसू जबरदस्त मोटरसाइकिल को मार्केट में लॉन्च कर रखा है, जिनके बीच आपस में तगड़ा कंपटीशन है। वही बात जून महीने में इस सेगमेंट की हुई सेल की करें, तो बता दें कि इस लिस्ट में बजाज की एक बाइक ने सभी को पछाड़ दिया है। बजाज कंपनी की इस बाइक के आगे टीवीएस अपाचे और होंडा यूनिकॉर्न भी फीके पड़ गए हैं।
धड़ाधड़ बिक रही Bajaj Pulsar की बाइक (Best 150cc Bike)
गौरतलब है कि पिछले महीने बजाज पल्सर की कुल 32,924 यूनिट्स की सील हुई है। इस सेल के आंकड़ों के साथ बजाज पल्सर टॉप पर है, जबकि पिछले साल जून महीने में ही बजाज पल्सर में इससे कम सेल की थी। कुल आंकड़ों के आधार पर बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल बजाज पल्सर की सेल में 3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौजूदा सेल के हिसाब से बजाज पल्सर ने बाइक सेगमेंट में 24 फ़ीसदी के मार्केट में अपने शेयर को मजबूत कर लिया है। वहीं इस लिस्ट में शामिल टीवीएस अपाचे की बिक्री दूसरे नंबर पर है। अपाचे बाइक में 68.5% की सालाना वृद्धि के साथ पिछले महीने 28,127 यूनिट्स की सेल की है।
ये भी पढ़ें- Ola S1 Air Offer: 15 अगस्त तक 10 हजार कम मे मिलेगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125KM की है रेंज
जून महीने की बेस्ट बाइक सेल की लिस्ट में होंडा यूनिकॉर्न का नाम तीसरे स्थान पर है। जून 2022 में इसकी कुल 79 यूनिट सेल हुई थी, जबकि जून 2023 में इसकी सेल 26,692 यूनिट्स पर पहुंच गई है। कंपनी में 1 साल में 33687.34% की छलांग लगाई है। मालूम हो कि 150cc से 200cc सेगमेंट में इन तीनों मॉडल की बाजार में कुल मिलाकर 65 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वहीं लिस्ट में चौथे नंबर पर यामाहा FZ का नाम दर्ज है, जिसने इस साल 15.48% की गिरावट से सेल की है।
क्या है टॉप सेलिंग बाइक बजाज पल्सर की कीमत?
बजाज कंपनी की सबसे ज्यादा सेल होने वाली मोटरसाइकिल बजाज पल्सर सीरीज के तहत कई मॉडल बेचे जाते हैं। इस लिस्ट में सबसे सस्ता मॉडल पल्सर 125 है, जिसकी कीमत ₹82000 से शोरूम रखी गई है। वही इस सीरीज की सबसे महंगी बाइक बजाज पल्सर NS 200 है, जिसकी कीमत 1.71 लाख रुपए है। इसके अलावा बजाज पल्सर की सीरीज में Pulsar NS125, 150, NS160, N160, N250, F250, और NS200 जैसे धांसू मॉडल्स भी शामिल है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024