साप्ताहिक कारोबार के पहले ही दिन सोमवार को पटना के सराफा बाजार में सोना- चांदी की कीमत में उछाल देखा गया। चांदी के भाव में 400 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ तो वहीँ सोना के मूल्य में भी 200 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बढ़ोतरी देखी गई। धनतेरस के पहले सोना और चांदी की कीमतों में वृद्धि होती जा रही है। आभूषण और सिक्कों की बुकिंग बहुत तेजी से की जा रही है। पिछले सप्ताह भी इन दाेनों धातुओं में तेजी कायम रही थी।
चांदी के भाव में 400 रुपये का उछाल, सोना 200 रुपये मजबूत
सराफा बाजार में आज चांदी के मूल्य में 400 रुपये प्रति किलो की वृद्धि देखी गई, इसके साथ ही चांदी 67,200 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसी तरह से बिठूर सोना का भाव 200 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 49,600 रुपये पर पहुंच गया। सोना 22 कैरेट का भाव भी 200 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 49,450 रुपये हो चुका है। बीते शनिवार को भी चांदी के भाव मे 600 रूपये प्रति किलो की तेजी आई थी। साथ ही सोना का भाव भी 200 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत हुआ था।
धनतेरस के लिए अच्छी बुकिंग से बाजार बमबम
सराफा कारोबारी बताते हैं कि धनतेरस आने वाले हैं, और इसे देखते हुए अच्छी बुकिंग हो रही है। छिटपुट तौर पर आभूषणों की भी खरीदारी हो रही है। सराफा व्यवसायी विकास कुमार ने बताया कि सोना और चांदी के महंगे मूल्य के कारण वैवाहिक आभूषणों की खरीदारी भी बढ़ी हुई है। कारोबारियों का अनुमान है कि लग्न तक चांदी का भाव 68 से 70 हजार रुपये प्रति किलो तक हो जाएगा। सोना का भाव भी 51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से आगे निकल जाने का अनुमान है। इसलिए वैवाहिक आभूषणों के ग्राहक अभी से खरीदारी करने में जुट गए हैं। इससे उन्हें 25 हजार रुपये तक की बचत होगी। व्यवसायियों के मुताबिक, छठ महापर्व तक सोना और चांदी की कीमतों में तेजी बनी रहेगी।