जब भी बॉक्स ऑफिस पर कोई दो बड़े अभिनेता की फिल्मों की भिड़ंत होती है तो इस टक्कर में देखा जाता है कि कोई एक फिल्म ज्यादा कमाई करती है तो दूसरी फिल्म कम कमाई करती हैं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और सनी देओल दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता है। कई बार दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आपस में भिड़ी दोनों को सफलता भी मिली l। लेकिन क्या आपने कभी उन दोनों को एक साथ बात करते हुए देखा? आपका जवाब ना में रहेगा. आप देखते भी कैसे 31 सालों से दोनों के बीच तनातनी का माहौल जो है। आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्यों हुआ चलिए आज आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं।
दरअसल बात साल 1990 की है जब आमिर खान और सनी देओल दोनों आमने-सामने थे। जहां एक तरफ सनी देओल की फिल्म घायल रिलीज हुई थी वही आमिर खान की फिल्म दिल रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने से पहले आमिर खान ने सनी देओल से कहा था कि वह अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल ले। लेकिन सनी देओल ने उनकी एक भी नहीं सुनी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी। इस दौरान आमिर खान और सनी देओल दोनों को फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
खाई ये कसम
फिल्म हिट होने के बाद आमिर खान को पूरी उम्मीद थी कि फिल्मफेयर अवार्ड उन्हें ही मिलेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ इस अवार्ड को सनी देओल ने जीता। इस बात से आमिर खान इतने नाराज हुए कि उन्होंने किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में ना जाने की कसम खा ली साथ ही साथ आमिर खान ने Filmfare पर पक्षपात का आरोप तक लगा दिया था। आमिर खान साल 1990 के बाद कई बार फिल्म फेयर के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं लेकिन अपनी उस कसम के आगे वह किसी की नहीं चलने देते। आज भी आमिर खान किसी भी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनते और ना ही जाना पसंद करते हैं।
काफी फिल्मे हुई है आमने सामने
ऐसा मौका आया था जब सनी देओल और आमिर खान एक फिल्म ‘डर’ में साथ काम करने वाले थे। लेकिन आमिर खान ने काम करने से इंकार कर दिया। दिल और घायल के बाद साल 1996 में Aamir Khan और Sunny Deol एक बार फिर आमने-सामने आए सनी देओल की फिल्म घातक और आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी की टक्कर भी देखने लायक थी। इसके बाद साल 2000 में सनी देओल की गदर और आमिर खान की लगान में भिड़ंत हो चुकी है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024