Bajaj कंपनी ले आई धांसू Triumph बाइक, इसके चार्मिंग लुक के आगे फीकी है Royal Enfield; जाने कीमत

Bajaj Triumph Bike Price, Mileage And Feature Details: देशभर में इन दिनों बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में सभी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक बाइक को लॉन्च कर रही है। मोटरसाइकिल के सेगमेंट में बजाज कंपनी अब तक कई धमाकेदार बाइक को लांच कर चुकी है। वहीं अब कंपनी अपने इस बाइक सेगमेंट में एक नई स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस नई बाइक का नाम Bajaj Triumph है। माना जा रहा है कि बजाज कंपनी की लेटेस्ट बाइक काफी धांसू इंजन के साथ जबरदस्त लुक में लॉन्च होगी। ऐसे में आइये हम आपको इस बाइक से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी डिटेल में बताते हैं।

कैसी होगी बजाज की नई बाइक Bajaj Triumph

जानकारी के मुताबिक बजाज कंपनी की यह नई बाइक ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल के साथ एक साझेदारी के तौर पर पेश की जाएगी। वही हाल ही में इसकी लीक हुई तस्वीर के साथ सामने आई जानकारी में बताया गया है कि बजाज की नई बाइक को ट्रॉयम्फ मोटर्स की बैजिंग दी जाएगी। इस बाइक का निर्माण बजाज कंपनी कर रही है। वही लीक हुई इसकी तस्वीर से यह साफ पता चलता है कि इसका लुक रॉयल एनफील्ड की बाइक को जबरदस्त टक्कर देने वाला है। बजाज की मोटरसाइकिल को कई वैरीअंट में पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजाज ने इस कंपनी को 2 नाम से मार्केट में उतारने का प्लान किया है, जिसमें पहला नाम रोडस्टर और दूसरा स्क्रैम्बलर होगा।

Bajaj Triumph बाइक के संभावित फीचर कौन से हैं?

बजाज कंपनी की इस नई बाइक ने मार्केट में लांच होने से पहले ही अपनी लीक हुई तस्वीर से लोगों के बीच धमाल मचा दिया है। बजाज की नई बाइक को एंट्री लेवल बाइक कहा जा रहा है। इस बाइक का लुक एक न्यू रेट्रो बाइक की तरह है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यह बाइक 400cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है। यह लिक्विड कूल्ड तकनीक के साथ मार्केट में आएगी।

कब लॉन्च होगी Bajaj Triumph बाइक

इसके अलावा Bajaj Triumph बाइक के फ्रंट व्हील में यूएसडी फोर्क और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन भी आपकों ऑफर होगा। बता दे ये डबल चैनल एबीएस के साथ आयेगी, जिसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Bajaj Triumph बाइक को 5 जुलाई 2023 को ल़ॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से Bajaj Triumph की लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।