Bajaj Qute Car: देश की सबसे सस्ती कारों के लिस्ट में टाटा कंपनी की Tata Nano के बाद बजाज कंपनी की Bajaj Qute कार का नाम भी शामिल हो गया है। यह कार फीचर्स से लेकर माइलेज तक के मामले में बेहद जबरदस्त है। खास बात यह है कि बजाज कंपनी ने फिलहाल इस कार को खासतौर पर कमर्शियल यूज़ के लिए लॉन्च किया है, लेकिन जल्द ही इसे प्राइवेट बायर्स भी खरीद सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी सस्ती कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Bajaj Qute को चुन सकते हैं। इसकी कीमत एक बाइक की कीमत के बराबर है।
बजाज कंपनी ने लांच की Bajaj Qute कार
जब भी बात सस्ती कारों की होती है तो सबसे पहले नैनो और मारुति ऑल्टो का नाम ही जहन में आता है, लेकिन अब इसमें बजाज कंपनी की Bajaj Qute का नाम भी शामिल हो गया है। बजाज की Qute कार क्वालिटी साइकिल सेगमेंट में उपलब्ध है। यह सेगमेंट 3 व्हीलर और फोर व्हीलर के बीच रखा गया है। इसकी खास बात यह है कि इस सेगमेंट की वजह से कंपनी को इसे लॉन्च करने में काफी लंबा समय लगा है। बता दे इसकी लॉन्चिंग 2018 में की गई थी वह कंपनी से ऑटो रिक्शा के विकल्प के तौर पर लाई थी, जिसकी कीमत 2.48 लाख रुपए रखी गई थी।
कैसा है Bajaj Qute का लुक
बजाज कंपनी ने इसके ऑटो रिक्शा लुक को जब लांच किया था, तो इसमें 3 लोगों के बैठने की सुविधा थी। खास बात यह थी कि यह एक रूफ के साथ मार्केट में उतारी गई थी, जिसके जरिए कंफर्टेबल राइडिंग करना और बेहतर प्रोटेक्शन के साथ सफर करना बेहद आसान था। वही अब कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव के साथ इसे दोबारा मार्केट में उतारने का प्लान बनाया है।
बाइक के बराबर है Bajaj Qute की कीमत
मौजूदा समय में Bajaj Qute को सिर्फ कमर्शियल यूज़ के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि जल्द ही इसे देश में प्राइवेट इस्तेमाल के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। बजाज कंपनी को फाइनली प्राइवेट और non-transport कैटेगरी में क्यूट के लिए अप्रूवल मिल गया है। बता दे इस कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक बताई जा रही है। हालांकि इसका इंजन 10.8hp से बढ़कर 12.8hp का कर दिया गया है। नया अवतार में इसका वजन भी 17 किलोग्राम बढ़ा दिया गया है।
दोनों वेरियंट में होगी उपल्बध
पेट्रोल और सीएनजी के दोनों वैरीअंट में आपको यह कार अब मार्केट में मिल सकती है। बता दे इसके पेट्रोल इंजन का वजन 451 किलोग्राम और सीएनजी इंजन का वजन 500 किलोग्राम का है। इसका 17 किलो वजन स्टैंडर्ड विंडो और एयर कंडीशनिंग की वजह से बड़ा है।
बदले हुए लुक के साथ आने वाली बजाज क्यूट की Bajaj Qute 4W में 4 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था होगी, जिसमें आपको 216CC का सिंगल सिलेंडर इंजन भी मिलेगा और साथ ही यह 10.8HP से 16.1NM की टार्क जनरेट कर सकता है। इसकी पावर 2bph से बढ़कर 12.8bph हो गई, जो पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024