बंपर ऑफर! 10000 रुपये प्रतिमाह में घर ले जाये Bajaj की ये धांसू मोटरसाइकिल, 70 kmpl की देती है माइलेज

Bajaj CT110X Price, Feature And Milegae: भारतीय बाजार में इन दिनों दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में खास तौर पर लोग ऐसे बाइक-स्कूटर की डिमांड करते हैं, जो माइलेज के मामले में जबरदस्त हो। अगर आप भी ऐसी बाइक तालाश रहे हैं तो आइए हम आपको मार्केट में मौजूद एक ऐसी धाकड़ बाइक के बारे में बताते हैं, जो न सिर्फ आपके बजट में फिट है बल्कि फीचर में हीट और माइलेज के मामले में कई शानदार बाइक्स को पीछे छोड़ती है। बजाज कंपनी की ये धांसू बाइक Bajaj CT110X आपको 70kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Bajaj CT110X में मिल रहा दमदार इंजन

बजाज कंपनी अपनी इस जानदार बाइक Bajaj CT110X में आपकों 115.45 cc का इंजन दे रही है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। साथ ही बता दे कि ये लुक के मामले में भी काफी स्टाइिलश है। ये 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इतना ही नहीं Bajaj CT110X बाइक में आपकी सेफ्टी का भी खास तौर पर ख्याल रखा गया है। सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट और रीयर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिये गए है।

मिलेंगे ट्यूबलैस टायर

इसके साथ ही बता दे कि Bajaj CT110X में आपकों ट्यूबलैस टायर दिए जा रहे हैं। मालूम हो कि यह बाइक को मार्केट में TVS Radeon, TVS Sport, Hero HF Deluxe और Hero Splendor Plus के लिए कम्पटीटर बताया जा रहा हैं। बता गे ये 4-स्पीड गियरबॉक्स इंजन बाइक है। साथ ही बाइक में ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है।

Also Read:  2024 New Maruti Swift Launch: धांसू माइलेज और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई स्विफ्ट, कीमत बस इतनी

साथ ही Bajaj CT110X बाइक मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड और इबोनी ब्लैक-ब्लू पेंट कलर ऑप्शन के साथ आपकों मिल रही हैं। बता दे इस बाइक शुरुआती कीमत 59104 से 67322 रुपये एक्स शोरुम रखी गई है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ही ओर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

Bajaj CT110X की EMI स्कीम

इसके साथ ही बता दे कि आप Bajaj के इस बाइक का महज 10000 रुपये देकर घर ले जा सकते हैं। हालांकि इस लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याजदर के हिसाब से हर महीने 1931 रुपये देने होंगे। बता दें इसकी डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में बदलाव संभव है। हालांकि अपके राज्य आपके शहर के हिसाब से इसमें कुछ बदलाव नजर आ सकता है।

ये भी पढ़ें- सस्ती ही नहीं बल्कि माइलेज और फीचर में भी बादशाह है ये 5 बाइक्स, तीसरे नंबर वाली के तो दिवाने है लोग

Share on