सस्ती कीमत पर आ रही Bajaj की मिनी कार, फीचर से लेकर माइलेज तक सब है धमाकेदार

Bajaj Qute Nano: बजाज कंपनी की कई बाइक्स और स्कूटर्स पहले से मार्केट में धमाल मचा रहे हैं। इन्हें सिर्फ लोग पसंद करते हैं, बल्कि इनके बारे में हमेशा अच्छे रिव्यू भी सामने आए हैं। वही बजाज कंपनी ने साल 2018 में अपने पहली क्यूट कार (Bajaj Qute Nano) को पेश किया था। हालांकि इस कार को अब तक लॉन्च नहीं किया गया था, इसे क्वाड्रिसाइकिल कैटेगरी में रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय इसे मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग की गई थी, उस समय इसकी कीमत 2.48 लाख रुपए तय की गई थी। हाल फिलहाल ये कार अपने लॉन्च को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में है।

आ रही है Bajaj Qute Nano कार

मालूम हो कि बजाज ऑटो कंपनी ने जल्द ही अपने बहुप्रतीक्षित क्वाड्रिसाइकिल क्यूट कार को इंडियन मार्केट में लांच करने की तैयारी कर ली है। इसकी खास बात यह है कि यह टाटा नैनो के साइज की ।है इसलिए इस कार को देखते ही आपको सबसे पहले टाटा नैनो की याद आएगी। वही बात इस कार की करें तो बता दे कि यह एक क्वाड्रिसाइकिल कार है, जो 3 से 4 व्हीलर के बीच के कैटेगरी में आती है।

इसकी सबसे स्पेशल बात यह है कि इसके पेश हुए मॉडल पर कारों के सभी नियम फॉलो नहीं होते, लेकिन जब इसे खास तौर पर एक कार की तरह लांच किया जाएगा तो इसमें सभी नियम मानी जाएंगे, जो कारों के लिए बने हुए हैं। साथ ही इसमें आपको रूफ ही मिल रही है, जिसके चलते यह पूरी तरह से कार की तरह लग रही है। तो ऐसे में आपको इस पर लागू होने वाले सभी कार के नियम मानने होंगे।

क्या होगी Bajaj Qute Nano की कीमत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजाज की इस क्यूट कार को NCAT से अप्रूवल मिल चुका है। यह एक 4 सीटर कार है, जिसे कंपनी 2.80 लाख से 3 लाख के बीच लांच करने की प्लानिंग कर रही है। ऐसे में आइए हम आपको इसके फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

whatsapp channel

google news

 

क्या होंगे Bajaj Qute Nano के फीचर

बता दे बजाज कंपनी ने साल 2018 में जो अपने क्यूट कार पेश की थी, उसे अब कुछ नए अपडेट वर्जन के साथ लांच किया जाएगा। कंपनी इसे non-transport व्हीकल केटेगरी से अप्रूवल मिलने के बाद लांच करने की प्लानिंग कर रही है। बता दे इसमें पहले की बजाय 17 किलो वजन भी बढ़ा दिया गया है। इस कार में 12 बीपीएच की पावर और 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन आपको ऑफर किया जाएगा। कार की टॉप स्पीड 70 से 80 किलोमीटर पर घंटे की होगी। बता दे कंपनी पहले क्यूट के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन अब इसमें आपको पेट्रोल और एलपीजी वेरिएंट भी मिल सकता है।

Share on