बजाज ऑटो कंपनी (Bajaj Auto Company) ने अपने दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को देहरादून में लॉन्च (Bajaj Chetak Electric Scooter) करने की तैयारी कर ली है। ऐसे में अब आप चाहे तो देहरादून से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद (Chetak Electric Scooter Price) सकते हैं। हालांकि इस दौरान इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि कंपनी ने अभी सिर्फ प्रीमियम वैरीअंट को ही लॉन्च किया है। इसे कुल 4 कलर ब्रुकलिन ब्लैक, हेजल नट, इंडिगो मैटेलिक और वेलुटो रोसो में ही खरीद सकते हैं।
कितनी है बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
जानकारी के मुताबिक बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,51,769 रुपये बताई जा रही है। फिलहाल चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग ओपन कर दी गई है। इस आप 2000 के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। बता दें इसे KTM शोरूम, मोहेबेवाला से बेचा जाएगा। ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द इसकी बुकिंग कर लें।
जानकारी के पहले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,41,440 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1,51,189 कर दिया गया है। यानी इसकी कीमत में 9.01% का इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर अब इस स्कूटर को खरीदने के लिए 12,749 रुपए खर्च करने होंगे। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अर्बन और प्रीमियम वैरीअंट के साथ लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के दौरान अर्बन की कीमत 1,00,000 रुपये और प्रीमियम की कीमत 1,15,000 रुपये होगी।
क्या है बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की माइलेज और फीचर
- चेतक इलेक्टिक स्कूटर में आपकों 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है, जो मैक्सिमम 5.5 पीएस का पावर जनरेट करती है। ये ईको मोड में ज्यादा से ज्यादा आपको 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है।
- खास बात ये है कि चेतक के दोनों सिरों पर 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं,जो आगे की ओर 90/90 टायर और पीछे की तरफ 90/100 टायर (दोनों ट्यूबलेस) मिलते हैं। फ्रंट-व्हील को एक लीडिंग-लिंक- टाइप सस्पेंशन मिलता है, जबकि रियर व्हील एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसके साथ ही आपकों स्कूटर में एक रिवर्स गियर भी मिलता है।
- स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइट्स (हेडलैम्प, डीआरएलएस, टर्न इंडिकेटर्स, टेललाइट्स), फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ) के साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा भी आपकों इसमें मिलती है।
- 5 Amp आउटलेट के जरिए बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी बैटरी पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है। इसके इलेक्ट्रिकल्स को IP67 रेट किया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024