Bajaj CNG Bike: बजाज सीएनजी बाइक का नाम- Bajaj Freedom 125 CNG, पेट्रोल के महज एक चौथाई खर्चे पे दौड़ेगी !

भारत की अग्रणी टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो के लिए आज 5 जुलाई 2024 का दिन ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज बजाज दुनिया की पहली फैक्ट्री फिटेड सीएनजी मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी (Bajaj Freedom 125 CNG) लॉन्च करने जा रही है। देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी एक बेहतर ऑप्शन उभर कर आया है। सीएनजी कारें तो पहले ही लॉन्च हो चुकी है परंतु सीएनजी मोटरसाइकिल पहली बार आज लांच होने जा रही है। सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) से चलने वाली गाड़ियां न केवल बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी काफी बेहतर होती है। ऐसे में बजाज की सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125 CNG) लोगों को काफी कम खर्चे पर सफर का आनंद देने में सक्षम होगी।

कितना होगा CNG Bike का माइलेज (Bajaj Freedom 125 CNG)

ऐसे में लोगों के मन में यह जरूर आ रहा होगा कि आने वाली सीएनजी मोटरसाइकिल (Bajaj CNG Bike) पेट्रोल के मुकाबले कितना बचत दिला सकती है, तो इसके लिए सबसे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत को देख लेते हैं। भारत में पेट्रोल की औसत कीमत की बात करें तो ₹100 प्रति लीटर है वही सीएनजी की औसत कीमत ₹60 प्रति किलोग्राम है, वहीं अगर माइलेज की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल में बाइक औसतन 40 किलोमीटर की माइलेज देती है और सीएनजी मोटरसाइकिल 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की माइलेज देने में सक्षम कहीं जा रही है।

पेट्रोल के एक चौथाई खर्चे पर दौड़ेगी (Bajaj Freedom 125 CNG)

इस तरह से अगर 1 किलोमीटर चलने की बात करें तो पेट्रोल बाइक को 1 किलोमीटर चलने में 2.50 रुपए का खर्च आएगा वही सी सीएनजी बाइक पर यह खर्च मात्र 60 पैसे के आसपास ही रहेगा। 100 किलोमीटर की आंकड़े को देखें तो यह खर्च 250 रुपए पेट्रोल पर और सीएनजी पर यह खर्च करीबन ₹60 का रह सकता है। ऐसे में कोई कस्टमर एक साल में अगर 10,000 किलोमीटर चलता है तो पेट्रोल बाइक पर उसे 25,000 रुपए के खर्च होंगे वही सीएनजी बाइक पर यह खर्च महज 6 हजार के आसपास रह सकता है। ऐसे में देखें तो मात्र एक चौथाई खर्चे पर ही सीएनजी बाइक लोगों को बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान कर सकती है।

हालांकि यह अनुमान के तौर पर कहा जा रहा है, बजाज के सीएनजी बाइक लांच होने के बाद और इसके माइलेज के फिगर आने के बाद ही आकड़ेंसटीक तौर पर बिठाया जा सकता है। सीएनजी गाडियाँ सिर्फ कम खर्च के लिए भी नहीं जाने जाते बल्कि सीएनजी पेट्रोल की तुलना में कम ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करती है। इसके अलावा सीएनजी इंजन में घर्षण भी कम होता है, जिसकी वजह से इसके रखरखाव में भी कम खर्च आते हैं। इतना ही नहीं सीएनजी टैंक में पेट्रोल टैंक के मुकाबले आग पकड़ने की संभावना भी बहुत कम होती है।

ऑटो इंडस्ट्री में लाएगी क्रांति

ऐसे मे खर्च और पर्यावरण के अनुकूलता को देखते हुए ऐसा निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि सीएनजी बाइक भारत में ऑटो इंडस्ट्री में एक क्रांति लाने की क्षमता रखती है। बढ़ती पेट्रोल की कीमतें और पर्यावरण की चिताओं के बीच सीएनजी बाइक का विकल्प किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। हालांकि इसमें भी काफी चुनौतियां देखने को मिल सकती है,ऐसा इसलिए क्योंकि सीएनजी बाइक की कीमत पेट्रोल बाइक की तुलना में ज्यादा हो सकती है। वही सीएनजी पेट्रोल पंप भी कम देखने को मिलते हैं। ऐसे में ग्राहकों को इन दोनों बातों का ध्यान में रखना होगा। इसके अलावा मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की तेजी से आ रहे हैं, ऐसे में इन दोनों का मुकाबला भी काफी रहेगा।

Manish Kumar