Bajaj Chetak Electric Scooter: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च हो रहे हैं। दरअसल बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड को देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने-अपने सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में बजाज कंपनी भी पीछे नहीं है। बजाज चेतक ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। बजाज का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इस समय काफी ज्यादा डिमांड में है। ऐसे में आइए हम आपको इसकी कीमत से लेकर इसकी खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिर्फ ₹2000 में घर ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्कूटर के लिए रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद आप सिर्फ ₹2000 के भुगतान के साथ अपना चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जा सकते हैं।

क्या है बजाज चेतक स्कूटर का पूरा प्लान
जानकारी के मुताबिक बजाज कंपनी लगातार अपनी इलेक्ट्रिक मार्केट को मजबूत करने में जुटी हुई है। इस कड़ी में बजाज ने चेतक ब्रांड नाम के एक स्कूटर साल 2020 में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लांच किया था। बजाज ने इस बार इसे अपडेट वर्जन के साथ फिर से मार्केट में उतारा है। बता दे बजाज ने इस बार ICE इंजन के बजाय इसमें इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है। वही कंपनी का अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर प्लान है कि चेतक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जाए, इसके लिए बजाज ने चेतक स्कूटर के डिजाइन को यूरोपीय बाजार के लिए पेटेंट भी कराया है।

बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स कैसे हैं?
वही बात इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की करें तो बता दें कि इसमें 3Kwh की बैटरी दी गई है, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 63km है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि ये 1.18 लाख रुपए की कीमत पर मार्केट में मौजूद है।