ये है Bajaj की सबसे सस्ती बाइक, बस 67 हजार है कीमत, माइलेज जान खरीदने निकल पड़ेगें

Bajaj Platina 100: हीरो मोटोकॉर्प के बाद बजाज ऑटो देश की दूसरी सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी है। बजाज की पल्सर सीरीज लोगों को खूब भाया है। ऐसे कंपनी के पास डोमिना,र एवेंजर, सिटी 100 जैसे कई मॉडल्स हैं। आज हम आपको बजाज की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत काफी कम है पर माइलेज कितना शानदार है कि आप जान तुरंत खरीदने शोरूम पहुंच जाएंगे। इस बाइक का नाम Bajaj Platina 100 है।

Bajaj Platina 100 का इंजन

यह काफी ज्यादा माइलेज देने वाला बाइक है जो कि केवल एक वेरियंट और 4 रंगों में उपलब्ध है। वही Bajaj Platina 100 की कीमत की बात करें तो इसे 67808 रुपए शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। Bajaj Platina 100 का इंजन 102cc bs6 इंजन है जो 7.79 बीएचपी की शक्ति और 8.34 NM का टोर्क उत्पन्न करता है।

Bajaj Platina 100 का माइलेज    

फ्रंट और रियर दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ इस बाइक में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। Bajaj Platina 100 का वजन 117 किलोग्राम है वही इसके टैंक की क्षमता 11 लीटर है। अब इसकी माइलेज की बात करते हैं तो Bajaj Platina 100 का माइलेज    70 KMPLका है. Bajaj Platina 100 ग्रामीण बाजारों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है। यह एंट्री लेवल कंप्यूटर मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल कीक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों में उपलब्ध है।

देता है आरामदायक सफर का आनंद

प्लेटिना 100 में आपको लंबी यात्रा वाली फ्रंट फोर्क और पीछे के स्प्रिंग सिस्टम काफी बेहतर क्वालिटी के दिये गए हैं जिससे आपका सफर काफी आरामदायक रहेगा, वही एक मुलायम कुशन कवर, रबर फुटपेड और डायरेक्शनल टायर भी इसमें आपको मिलेंगे। प्लेटिना 100 मे 17 इंच के अलॉय व्हील भी दिया गया है।  इस बाइक का मुकाबला होंडा ड्रीम नियो, टीवीएस स्टार सिटी प्लस और हीरो मोटोकॉर्प के एचएफ डीलक्स के साथ रहता है।