ये है बाहुबली थाली, खत्म करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये कैश, इस रेस्टोरेंट ने रखा खुला चैलंज

हैदराबाद के एक मशहूर रेस्टोरेंट में बाहुबली थाली (Bahubali Thali) नाम से एक ऐसी विशाल खाने की थाली तैयार की है, जिसे महज 30 मिनट में फिनिश करने के बाद आपको ₹100000 का इनाम मिलेगा। नायडु गरि कुंडा बिरयानी रेस्टोरेंट (Naidu Gari Kunda Biryani Restaurant) चेन की इस थाली में आपको 30 से अधिक खाने के आइटम एक साथ पेश किए जाते है। बता दे बाहुबली थाली में वेज और नॉनवेज दोनों ही आइटम Bahubali Thali Food Item Name List) शामिल होते हैं।

30 आइटम को 30 मिनट में करना होगा खत्म

इस रेस्टोरेंट की वाकिंग पार्टनर कीर्ति का कहना है कि बाहुबली थाली उनके रेस्टोरेंट की सबसे फेमस थाली है। इस थाली में 30 आइटम एक साथ परोसे जाते हैं, जिसमें वेज और नॉनवेज नॉनवेज बिरयानी, फ्राइड राइस और कोल्ड ड्रिंक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस थाली को लाने का आईडिया तब आया जब कुछ लोगों ने कुछ विशेष आइटम के खाने को पसंद किया, लेकिन कुछ लोग ऐसे आये जिन्हें रेस्टोरेंट के हर आइटम का स्वाद लेना पसंद होता है।

अब तक 2 लोगों ने जीते 1 लाख रुपये

बता दे इस बाहुबली थाली की कीमत 1800 रुपए है और अब तक 3000 से ज्यादा ग्राहक केपीएचबी शाखा की इस खास थाली को खाने का प्रयास कर चुके हैं। हालांकि उनमें से दो लोगों ने प्राइस को जीता भी है और नगद ₹100000 कैश अपने घर ले गए हैं। कीर्ति ने बताया हमारी मुख्य शाखा विजयवाड़ा में और केपीएचबी शाखा में यह ऑफर दिया गया है। अपनी दोनों शाखाओं में हम मुख्य रूप से पॉट बिरियानी परोसते हैं। हमारे पास जॉइंट बिरयानी और लॉलीपॉप बिरयानी भी है।

आंध्र प्रदेश के इस रेस्टोरेंट में 8 से अधिक आउटलेट तेलंगाना में केपीएचबी आउटलेट उनका पहला है। वहीं इसके अलावा गच्चीबौली, माधापुर और दिलसुखनगर में भी जल्द इनकी ब्रांच खुलने जा रही है। उन्होंने कहा कि केपीएचबी शाखा के कई नियमित ग्राहक है और हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों की संख्या को हर दिन बढ़ाना है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।