बाहुबली विधायक अनंत सिंह पड़े बीमार, गले मे हुआ संक्रमण

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 08 जुलाई 2021, 1:07 अपराह्न

इन दिनों बाहुबली विधायक अनंत सिंह गले के संक्रमण की परेशानियो से जूझ रहे हैं। मंगलवार को पटना के डीएम ने उनके स्वास्थ्य जाच की आदेश दी थी, जिसके बाद राज्य स्तर के तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच उनका टेस्ट किया गया, जिसमें गले मे संक्रमित का पता लगा। अब मेडिकल टीम द्वारा इस रिपोर्ट को कोर्ट मे सौंपा जाएगा, इसके बाद ही कोर्ट उनके पेशी से सम्बंधित कोई भी फैसला लेगी।

बाहुबली विधायक अनंत सिंह राजद से मोकामा सीट के विधायक चुने गए थे। फिलहाल वे पटना के बेउर जेल मे बंद है और उन पर एके 47 बरामदगी मामले का केस चल रहा है। अपनी बीमारी का हवाला देते हुए वे कई दिनों से कोर्ट मे पेश नहीं हो रहे थे। एके 47 बरामदगी मामले में सभी गवाहो का बयान कोर्ट मे लिया जा रहा है। SP लिपि सिंह ने भी कोर्ट मे अपना बयान दर्ज करा दी हैं, जो इस केस के अनुसंधान में जुटी हुई है।दरअसल अनंत सिंह द्वारा पिछले कई दिनों से खुद को बीमार बताया जा रहा था, जिसके बाद जेल प्रशासन ने कोर्ट से उनकी मेडिकल जांच कराने का आग्रह किया था। इसके बाद कोर्ट की तरफ से स्वास्थ्य जांच के लिए आदेश दिया गया। जिसके बाद PMCH के तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया और उन्हें जांच के लिए भेजा गया।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।