Baba Balaknath: कौन है राजस्थान का योगी बाबा बालकनाथ, जिसके CM बनने की हो रही है चर्चा

Baba Balaknath: राजस्थान में बाबा बालक नाथ की चर्चा खूब हो रही है और लोग उन्हें राजस्थान का योगी बता रहे हैं। लोगों का मानना है कि आदित्यनाथ के चेले बाबा बालक नाथ को यूपी के पड़ोसी देश राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। नतीजे आने के बाद सांसद बाबा बालक नाथ को जब अलवर के तिजारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था तभी तय हो गया था कि राजस्थान की अगले मुख्यमंत्री वह हो सकते हैं।

Baba Balaknath: जानिए कौन है बाबा बालक नाथ

बाबा बालक नाथ की उम्र 39 साल है और वह राजस्थान बीजेपी के फायर ब्रांड नेता भी हैं। अभी कुछ समय पहले उन्होंने राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है और इस समय वह राजस्थान के अलवर जिले के सांसद भी थे। अब देखना होगा कि वह सांसद बनते हैं या फिर विधायक। सूत्रों की मैंने तो बीजेपी ने बेहद खास मंसूबे के साथ उन्हें राजस्थान में विधायक के पद पर खड़ा किया था।

क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे बाबा बालक नाथ?

बाबा बालक नाथ उसी संप्रदाय से आते हैं जिससे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में नाथ संप्रदाय के पीठ गोरखधाम के महंत है तो बाबा बालक नाथ हरियाणा में रोहतक के मस्त नाथ मठ के महंत है। 6 साल की उम्र में वह आध्यात्म की दुनिया में चले गए थे।

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार बस खरीदने के लिए दे रही पैसे, बस करें यह छोटा सा काम और बन जाएँ बस मालिक

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  पुरानी AC के बदले ले जाएँ नई 5 स्टार एसी, बिजली कंपनी दे रही शानदार मौका, महज कुछ दिन है स्कीम

अलवर के रहने वाले हैं बाबा बालक नाथ

6 अप्रैल 1984 को अलवर जिले के एक गांव में उनका जन्म यादव परिवार में हुआ था। आपको बता दे कि उनके परिवार कृषि से जुड़ा था लेकिन साधु संतों की सेवा में लगा रहता था। यही वजह थी कि वह कम उम्र में महंत चांद नाथ के साथ हनुमानगढ़ मठ चले गए और वहीं से अध्यात्म की शिक्षा ली।

बाबा बालक नाथ ओबीसी केटेगरी से आते हैं और उन्होंने जब अपना चुनाव घोषणा पत्र भरा तो अपने संपत्ति 45,000 रुपए घोषित किए थे। संसद के तौर पर जब उन्हें वेतन का पैसा मिलता तो वह दिल्ली के पार्लियामेंट में मौजूद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच में जमा कर देते थे। अभी उनके पास 13 लाख 29558 रुपए है। बाबा बालक नाथ ने इंटर तक पढ़ाई किया है।

Share on