किआ कैरेंस भारत (Kia Carens India) में जल्द ही 8.99 लाख रुपए एक्सशोरूम की कीमत पर एक नई कार लांच करने वाली है। इस कार का जादू कई शहरों के लोगों पर पहले ही चढ़ चुका है। यही वजह है कि इस कार (Kia 7-Seater Car) की बुकिंग के महज 2 महीनों में कंपनी अब तक इसकी 50,000 बुकिंग ले चुकी है। बता दें किआ इंडिया ने 14 जनवरी को 6 और 7 सीटर MPV की बुकिंग शुरू की थी और बड़े शहरों के अलावा छोटे शहर के लोग भी इसे खासा पसंद कर रहे हैं।
इस कार की बुकिंग को लेकर सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह सामने आई है, कि इसकी टोटल बुकिंग में 40% हिस्सा टियर यानी तीन छोटे शहरों का आया है। बता दें कि किआ कैरेंस कंपनी के पांच वेरिएंट्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में लॉन्च किया जाएगा।मालूम हो कि अब तक लग्जरी और लग्जरी प्लस वैरीअंट के लिए 45% डिमांड दर्ज की गई है, जबकि एनपीवी के पेट्रोल और डीजल मॉडल बराबरी के आंकड़ों पर दिख रहे हैं।
बता दे MPV के इस नए मॉडल की कीमत 16.99 लाख रुपए तक है। इस बजट के मुकाबले में कंपनी ने इसमें कई सारे फीचर्स दिए हैं और इसका कैबिन भी बेहद आरामदायक है। इस 6 सीटर वैरीअंट में ग्राहक को बीच वाली कतार में कैप्टन सीट उपलब्ध कराएगी। वही 7 सीटर मॉडल के साथ बेंच सीट भी दी गई है।
भारत में साउथ कोरिया का ये चौथा मॉडल
मालूम हो कि साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी का यह भारत में चौथा प्रोडक्ट है, जिसके साथ पूरी तरह से एलईडी हेडलैंप्स और एलइडी डीआरएल और 10.25 इंच टचस्क्रीन के साथ किआ कनेक्टेड नाम की कनेक्टेड कार तकनीक, बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ-साथ वायरस और बैक्टीरिया के प्रोटेक्शन और सनरूफ सहित कई और मजेदार फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
अंदर दिए गए है 6 एयरबैग्स
बात सेफ्टी के आधार पर करें तो बता दें सेफ्टी के मद्देनजर इसे काफी दमदार तरीके से बनाया गया है। इस MPV के साथ 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि आप किया कैरेंस के साथ स्मार्ट स्क्रीन 1.5 लीटर पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर सीआरडीआई विजिट डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। मालूम हो कि इन तीनों इंजन के साथ कंपनी ने सामान्य तौर पर 16 मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया है।