हुंडई कार (Hyundai Car) कंपनी ने अपने नई इलेक्ट्रिक कार RN22e से पर्दा उठा दिया है। बता दे हुंडई ने कोरिया में बुसान मोटर शो के दौरान अपनी इस कार की पहली झलक जग जाहिर की। नई कार के साथ ही हुंडई ने कार कंपनियों की इलेक्ट्रिक व्हीकल (New Electric Vehicle) की दुनिया में तबाही मचा दी है। दरअसल हुंडई की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल विजन कार बेहद अलग, खूबसूरत और स्पोर्टी लुक के साथ जबरदस्त माइलेज भी दे रही है। बता दें इससे पहले कंपनी ने यह भी घोषणा की थी कि वह भारतीय बाजार में भी अपने loniq5 EV को लाएगी।
हुंडई की RN22e ने मचाई तबाही
वही बात हुंडई की नई कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार RN22e की करें तो बता दे Hyundai loniq 6 EV पर यह बेस्ट है। दरअसल यह बात तो सभी जानते हैं कि कंपनी अपनी RN सीरीज को रोलिंग लैब कांसेप्ट कहती है। इन कारों में इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और मेड इंजन वाले लेआउट भी अपग्रेड किए जाते हैं। इसके लिए Hyundai Veloster बॉडी सेल का उपयोग किया गया था। हालांकि प्रोडक्शन लाइन में एंट्री करने वाली कार कांसेप्ट सी कान इससे काफी हद तक अलग है, लेकिन यह कंपनी के भविष्य के मॉडल के लिए एक नए विकास का मंच तैयार करेगी।
स्पोर्ट्स लुक में है इस कार का डिजाइन
हुंडई कंपनी की नई RN22e कार संभावित उत्पादन वाहनों के लिए बनाए गए अब तक के सभी दूसरे कार मॉडल से हटकर है। कंपनी ने इसे डीप एयर डैम्स, डिफ्यूज़र, एक अलग स्पॉइलर, बड़े पहियों और चौड़े मेहराबों का मॉडल देते हुए इस के बाहरी हिस्से को डिजाइन किया है, जिससे इस कार का लुक काफी एग्रेसिव और स्पॉटी लगता है।
क्या है हुंडई RN22e कार की माइलेज
बता दे हुंडई RN22e सिर्फ देखने में ही जबरदस्त नहीं है, बल्कि इसकी माइलेज भी जबरदस्त है। बता दें इस कार की पावरट्रेन में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि कार के चारों टायरों को चलाने में मदद करते हैं। इस कार की मोटर 585hp के करीब हैं।कार में फ्रंट और रियर एक्सल के बीच टॉर्क स्प्लिट फंक्शन भी मिलता है। वाहन 400-वी / 800-वी फास्ट मल्टी-चार्जिंग क्षमता के साथ 77.4 kWh बैटरी पैक से लैस है. ब्रांड के अनुसार, RN22e की अधिकतम गति 250 किमी प्रति घंटे से अधिक है। Hyundai RN22e के साथ, कंपनी ने N Vision 74 अवधारणा को भी प्रदर्शित किया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024