how to convert cycle into electric cycle: भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycles) की डिमांड में भी तेजी देखी जा रही है। ऐसे में कई बड़ी कंपनिया इलेक्ट्रिक बाइसिकल लॉन्च (New Electric Bicycles Launch) करने की तैयारी कर रही है। साथ ही कई कंपनियां ऐसी भी है जो बड़ी कंपनियों के स्टार्टअप में शामिल हो गई है। हालांकि यह कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल की कॉस्ट (Electric Bicycles Cost) को कम करने में अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है।
यानी यह तो साफ है कि एक अच्छी इलेक्ट्रिक साइकिल जिसकी रेंज 30 किलोमीटर तक की हो, उसे खरीदने के लिए आपको 30,000 रुपए के आसपास खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि आप अपनी पुरानी साइकिल को ही इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर सकते हैं और इसमें आपको सिर्फ 10 से 15 हजार रुपए का खर्च आएगा तो आप जरुर हैरान होंगे, लेकिन आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे अपनी पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल मे बदल सकते है (how to convert cycle to electric cycle)।
पुरानी साइकिल को कैसे बनाएं इलेक्ट्रिक साइकिल
इस काम के लिए सबसे पहले आपको अपने पुरानी साइकिल की जरूरत होगी। अगर आपके पास पुरानी साइकिल नहीं है, तो आप मार्केट से 1000 से 2000 रुपए में पुरानी साइकिल खरीद भी सकते हैं। साइकिल के साथ आपको बीएलडीसी मोटर, लिथियम, चार्जर, इंस्टॉलेशन किट और कंट्रोलर की जरूरत होगी।
मालूम हो कि ई-साइकिल में ब्रशलैस मोटर (BLDC Motor) नई टेक्नोलॉडी की मोटर लगाई जाती है, जो 250 वाट से 800 वाट तक मिल जाती है। बता दे इसकी मोटर 24V और 36V दोनों वोल्टेज रेंज में आती हैं। पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के लिए 250W / 36V की मोटर को लगाना सही होगा। इस पावर की मोटर की स्पीड 328 RPM तक होती है। बात इस मोटर की कीमत की करे तो बता दे आप इसे 6500 रुपए खरीद सकते हैं।
कैसे चुने ई-साइकिल के लिए बैटरी
मालूम हो कि एक इलेक्ट्रिक साइकिल में खास तौर पर ऐसी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, जो वजन में काफी हल्की होती है। इस वजन की बैटरी लगाने से इस साइकिल के जरिये लंबी दूरी आसानी से तय की जा सकती है। इसके लिए नई टेक्नोलॉजी वाली लिथियम बैटरी लगाई जाती है, जो हल्की होती है और 2-3 घंटे में चार्ज होती है। दूसरी ओर जब मोटर 36V की होती, तो लिथियम बैटरी भी 36V की होनी चाहिए। बैटरी का सिलेक्शन साइकिल के इंस्टालेशन एरिया के हिसाब से किया जाता है। ई-साइकिल के लिए 6Ah / 36V लिथियम बैटरी की जरूरत होती है।
ई-साइकिल के लिए चार्ज कंट्रोलर कैसा होना चाहिए
इसके साथ ही साइकिल में इस्तेमाल होने वाली लिथियम बैटरी, मोटर, चार्जर, पावर बटन और लाइट को कंट्रोल करने के लिए चार्ज कंट्रोलर भी लगाया जाता है। बता दे एक साइकिल में 4Amp / 12V का चार्ज कंट्रोलर लगाया जाता है। लिथियम बैटरी को चार्ज करने के लिए आपकों इसमें लिथियम चार्जर लगाना पड़ता है। बता दे कि ये चार्जर नॉर्मल चार्जर से अलग होता है। लिथियम बैटरी को चार्ज करने के लिए 2Amp / 36V, 230V AC चार्जर लगाना होगा। ऐसे में लिथियम बैटरी को सोलर पैनल से भी चार्ज कर सकते हैं। उसके लिए सोलर पैनल की वोल्टेज 36V तक का होना जरुरा है।
कैसे बनाये पुरानी साइकिल को ई-साइकिल
एक पुरानी साइकिल को ई-साइकिल बनाने के लिए ये जरुरी है कि सबसे पहले आप एक किट इलेक्ट्रिक किट खरीदें। ऐसे में अगर आप किट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदते हैं, तब इसके साथ आपको इसके इस्तेमाल की गाइड भी मिलती है। हालांकि, कई बार ये टेक्निकल होती है, जो कई लोगों के समझ नहीं आती।
ऐसे में अगर आप अपनी साइकिल को किसी मैकेनिक के पास ले जाते है, तो वह आसानी से इसे उसमें दी गई जानकारी के आधार पर इसे ई-साइकिल में बदल देगा। इस पूरे प्रोसेस में आपको महज 10 से 15 हजार रुपए का खर्च आएगा। वहीं, इतनी कीमत में जो मोटर और बैटरी आएगी, जिससे इसकी रेंज 15 से 20Km प्रति चार्ज होगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024