Saturday, June 3, 2023

500रु खर्च कर कार में लगाये ये डिवाइस, तपतपाती गर्मी में शिमला का मजा देगी आपकी कार

देश भर के तमाम हिस्से इस समय गर्मी की मार झेल रहे हैं। ऐसे में इंसानों के साथ-साथ गर्मी के मौसम में कार भी सफर में बड़ी परेशानी बन जाते हैं। तपतपाती सूरज की गर्मी में सफर करना आफत से कम नहीं होता। वहीं कार में लगा AC भी तुंरत कार को ठंड़ा नहीं करता है। ऐसे में अगर हम आप से कहे कि मार्केट में एक ऐसी कमाल की डिवाइस (Car Summer Care Tips) मौजूद है जिसकी मदद से आपकी कार ना सिर्फ गर्म होने से बचाती हैं, बल्कि AC के साथ केबिन ठंडा करने में भी मदद करती हैं। इसकी सबसे खास बात है कि आप सिर्फ इसे 500 रुपये में ही खरीद सकते हैं।

क्या होता है विंडशील्ड स्क्रीन?

इस डिवाइस का नाम विंडशील्ड स्क्रीन है। इसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी भी मार्केट में आसानी से खरीद सकते हैं। बता दे ये विंडशील्ड कार पर पड़ने वाली धूप को इसके अंदर जाने से रोकती है, जिससे कार के अंदर गर्मी भी नहीं बढ़ती है। इस विंडशील्ड के कारण आपकी कार का डैशबोर्ड, स्टीयरिंग और सीट ज्यादा गर्म भी नहीं होते है। बता दे ये क्वालिटी के अनुसार 300 रुपये से 500 रुपये में खरीदे जा सकते है। बता दे इस विंडशील्ड को लागाना भी आसान होता है। इसे आप आसानी से कार में चिपका सकते है।

कार कर्टेन या स्क्रीन

मालूम हो कि गर्मियों में विंडशील्ड के अलावा और भी आपके पास मार्केट में मौजूद कई ऐसे ऑप्शन है, जिनके इस्तेमाल से आप अपनी कार को गर्म होने से बचा सकते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए आपकों जायादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं। इसमें साइड ग्लास और बैक ग्लास जैसे ऑप्शन भी शामिल है।

कार विंडो फैन भी रखता है कार को ठंडा

इसके अलावा मार्केट में कार विंडो फैन का ऑप्शन भी मौजूद है। बता दे ये एक नया प्रोडक्ट है। इसकी खासियत यह है कि यह सौर ऊर्जा पर काम करता है। ऐसे में इसे आप इसे अपनी कार की विंडो पर आसानी से लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद जब आप अपनी कार को लॉक करते हैं, यह खुद-ब-खुद चालू हो जाता है और यह कार के अंदर की गर्म हवा को खींच कर बाहर निकालता रहता है। खास बात ये है कि ये फैन इसर सर्कुलेशन को बनाए करता है। इससे कार ठंडी बनी रहती है। बता दे इस कार विंडो फैन की कीमत 2,000 से 8,000 रुपये के बीच होती है।

whatsapp-group

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,798FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles