भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Electric Bike) की डिमांड इन दिनों तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में मोटरबाइक कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक्स मार्केट में लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में रिवोल्ट, टॉर्क, साइबॉर्ग और ओबेन जैसे स्टार्टअप कंपनियों ने कई इलेक्ट्रिक बाइक्स मार्केट में लॉन्च की है। वहीं अब देश की टॉप टू व्हीलर्स कंपनी हीरो मोटरकॉर्प (Hero Motocorp) ने भी अपना बेस्ट सेल बाइक हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (Hero Splendor Electric) बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
बढ़ी इलेक्टरिक टू-व्हीलर्स की डिमांड
हीरो मोटर कॉर्प ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड विडा को लॉन्च किया है। इसके साथ ही अब हीरो मोटर कॉर्प हीरो की इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक जल्दी मार्केट में लांच होने वाली है। फिलहाल हीरो स्प्लेंडर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मालूम हो कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक ही बाइक कई वेरिएंट में लांच हो सकती है, जिसमें बेस मॉडल की रेंज 120 किलोमीटर और टॉप मॉडल की रेंज 240 किलोमीटर की होगी। इस नई हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स थी बहुत दमदार है, ज्यादा स्पीड के साथ ही आपको अच्छा माइलेज देगी।