Friday, June 9, 2023

बेशुमार दौलत का मालिक है अतीक अहमद, जाने कहां से खड़ी की ये अकूत संपति

Atiq Ahmed Net Worth, Atiq Ahmed Property, Atiq Ahmed Family,अतीक अहमद की सम्पत्ति: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बाहुबली नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले गैंगस्टर अतीक अहमद की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अतीक अहमद को अब एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। इस कड़ी में अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद अहमद का गुरुवार को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया मौके पर ही ढ़ेर कर दिया है।

बेटे की मौत के बाद फूट-फूट कर रोया अतीक अहमद

असद अहमद की मौत अतीक अहमद के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका है। यही वजह रही कि जब अतीक अहमद को कोर्ट रूम में बेटे की मौत की खबर मिली, तो वह फूट-फूट कर रोने लगा और गुहार लगाने लगा की कार्रवाई को रोक दिया जाए। उससे बाद में पूछताछ की जाए। वह अभी बात करने की हालत में नहीं है। उसकी तबीयत बिगड़ रही है। वह बेटे की मौत से सदमे में है। इतना ही नहीं अतीक अहमद ने इस दौरान यह तक कहा कि बेटे असद की मौत का जिम्मेदार वह खुद है।

एक दौर में उत्तर प्रदेश ने अपनी गैंगगिरी से हर किसी में खौफ पैदा कर रखा था। यही वजह थी कि अतीक अहमद ने लोगों को धमकाकर, डरा कर, मौत के घाट उतार कर बेशुमार दौलत खड़ी थी और आज उसकी यह दौलत उसके किसी काम नहीं आ रही। ऐसे में आइए हम आपको अतीक अहमद के इस काले कारनामों से खड़ी की गई करोड़ों की अकूत संपत्ति के बारे में डिटेल में बताते हैं? और साथ ही यह भी बताते हैं कि अब तक पुलिस ने क्या-क्या जब्त कर लिया है?

अतीक अहमद की कुल संपत्ति कितनी है?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अतीक अहमद की ओर से दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक उसके पास 25.50 करोड़ की संपत्ति और शून्य देनदारियों है। अतीक अहमद के बैंक और एनबीएफसी जमा में 8,42,840 और 1,26,58,115 रुपये (1 करोड़ 26 लाख) की नगदी घोषणा भी इस हलफनामे में की गई है।

whatsapp-group

अकूत संपत्ति का मालिक है अतीक अहमद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक अतीक अहमद और उसके परिवार की 11,684 करोड़ की संपत्ति जप्त की जा चुकी है। प्रयागराज जिला प्रशासन ने कथित तौर पर गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के जबरन कब्जे वाली 751 करोड रुपए की संपत्ति को भी छुड़वा लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे अतीक अहमद और उसके सहयोगियों को सालाना 1200 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। अतीक अहमद, उसके सहयोगी और उसके साथियों के कब्जे वाली 417 करोड रुपए की जमीन भी पुलिस ने छुड़वा ली है।

google news

बात अतीक अहमद के आलीशान लाइफस्टाइल की करें तो बता दें कि उसे महंगी गाड़ियों में घूमना बहुत ज्यादा पसंद था। यही वजह थी कि अतीक अहमद के गाड़ियों के बेड़े में महिंद्रा जीप, मारुति जिप्सी के अलावा मित्सुबिशी पजेरो और टोयोटा लैंड, क्रूजर के अलावा भी कई महंगी गाड़ियां मौजूद है। अतीक अहमद की गाड़ियों के कलेक्शन की कुल कीमत 32,76000 रुपए के करीब है।

5 बार सांसद रह चुका है अतीक अहमद

62 साल का माफिया डॉन अतीक अहमद 5 बार सांसद रह चुका है। अतीक अहमद को इस समय गुजरात की साबरमती जेल में रखा गया है, क्योंकि जब उसे उत्तर प्रदेश के जेल में रखा गया तो कई बार जेल बदलने के बाद भी वह हर जगह अपनी धाक बिठा ही लेता था। ऐसे में उसे गुजरात की साबरमती जेल भेज दिया गया। उसे हर बार सिर्फ पेशी के लिए ही यूपी लाया जाता है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles