Thursday, June 8, 2023

Atiq Ahmed Death: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, अतीक के आतंक का हुआ अंत

Atiq Ahmed Death:असद अहमद के बाद आज अतीत अहमद और अशरफ की मौत के साथ बाहुबली अतीक अहमद के आतंकी साम्राज्य खत्म हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अशरफ की आज शाम प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास यह घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को करीबन 10 गोलियां मारी गई है जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान पहले से मेडिकल कॉलेज में तीन लोग घात लगाए बैठे थे, जिन्होंने अतीक और अशरफ को आते देख तुरंत फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान सिल-सिलेवार 10 गोलियां चलाई गई, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि यह तीनों लोग पहले से घात लगाए बैठे थे, जैसे ही अतीक और अशरफ वहां पहुंचे तीनों ने धड़ाधड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान तीनों बाइक पर सवार थे

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles