यूपी में भईल खेला! अतीक अहमद के बेटा का एनकाउंटर; स्कूल से ही शुरु हो गई थी गुंडागर्दी, चाचा-बाप को था चेहता

Atiq Ahmed Son Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड के मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद अहमद को मौत के घाट उतार दिया है। असद अहमद पुलिस एनकाउंटर में मौके पर ही ढेर हो गया है। असद के साथ इस हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम अहमद भी मारा गया।

Asad Ahmed Encounter

एनकाउंटर में मर गया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद

अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद लखनऊ से ही क्रिमिनल पिता और चाचा के गैंग को ऑपरेट कर रहा था। उमेश पाल हत्याकांड के सामने आए वीडियो में असद अहमद ही उमेश पाल पर गोली चलाते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही पुलिस लगातार असद अहमद को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। ऐसे में आज पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी और असद अहमद पुलिस एनकाउंट में मारा गया। वहीं कोर्ट से बाहर निकलते ही बेटे के मौत की खबर मिलते ही अतीक अहमद फूट-फूटकर रोने लगा।

whatsapp channel

google news

 

पिता के नक्शे कदम पर चल रहा था असद अहमद

अतीक अहमद का बेटा असद अहमद लखनऊ के ही एक बड़े स्कूल से पढ़ा हुआ था। असद अहमद ने पढ़ाई के दौरान ही गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी थी। कुछ साल पहले ही उसने एक कंपटीशन हारने के बाद जीतने वाले सहपाठियों की पिटाई की थी। इतना ही नहीं इस दौरान उसने बीच-बचाव करने वाले अध्यापकों को भी मारा था। इसके बाद कॉलेज के दौरान भी उसके कई लड़ाई झगड़े के मामले सामने आ चुके थे। इस दौरान एक बार वे अपने कॉलेज के क्रिसमस मेले में जबरदस्ती 100 से ज्यादा लड़कों को लेकर घुस गया था और वहां पर उसने गुंडागर्दी करते हुए फ्री में सभी जगह खाना खाया और मारपीट भी की।

Asad Ahmed Encounter

गुंडागर्दी मारपीट और लोगों को धमकी देने के मामले में अतीक अहमद की तरह ही उसका बेटा असद अहमद भी काफी ज्यादा मशहूर था। उसने छोटी सी उम्र से ही लड़ाई-झगड़े और विवाद से अपना नाता जोड़ लिया था। असद अहमद को मंहगी गाड़ियों में घूमने का बेहद शौक था। असद अहमद ने सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि स्कूल के बाहर भी कई लोगों के साथ मारपीट की थी। उस पर मारपीट के कई मामले दर्ज थे।

Share on