बड़ी खुशखबरी! Ather 450S के दाम 20 हजार रुपये हुए कम, ओला-टीवीएस बज जाएगी बैंड

Ather 450s Price Drop: पिछले साल ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटर के दाम में ₹20000 की कटौती किया था. इसके वजह से कंपनी के सेल्स का ग्राफ ऊपर उठा गया था. अब ऐथर एनर्जी के द्वारा अपने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एस और 450 एस प्रो के कीमत में 20 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक की कटौती की गई है. डैम मे कटौती के बाद दिल्ली में Ather 450S की एक्स शोरूम प्राइस 97000 हो गई है. इस स्कूटर का सीधा मुकाबला अब ओला s1x के साथ ही टीवीएस आइक्यूब और बजाज चेतक से होगा.

सिंगल चार्ज पर 115 किलोमीटर का देती है रेंज: Ather 450s Price Drop

Ather के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 S को कंपनी के 450 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिस पर 450 X बेस्ड है. इसको एक बार चार्ज करने पर यह 115 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. 3.9 सेकंड में यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.

Also Read: पेट्रोल की टेंशन खत्म! स्पोर्ट बाइक जैसे पावर और लुक के साथ आया यह इलेक्ट्रिक बाइक, 180km है रेंज

Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का व्यू डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कॉल और म्यूजिक अलर्ट, राइट्स मोड, ऑटो ब्राइटनेस, ऑटो इंडिकेटर, कट ऑफ हिल, हॉल इमरजेंसी, स्टॉप सिगनल, गाइड मी होम लाइट्स, थेफ्ट अलर्ट फाइंड माय स्कूटर आदि फीचर्स दिया गया है. इस पर 5 साल की वारंटी भी दे जा रही है.

whatsapp channel

google news

 

आप अगर सस्ते में कोई शानदार स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई तरह के सेफ्टी फीचर्स प्रदान करता है और इसका लुक भी काफी शानदार है. बात डिजाइन की करें तो इसका डिजाइन काफी अच्छा है.

हाल ही में लॉन्च हुआ है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको बता दे की कंपनी के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही अपने सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex लॉन्च किया गया जिसमें 7 किलोमीटर प्रति घंटा का इलेक्ट्रिक मोटर और 3 किलोमीटर प्रति घंटा की बैटरी लगी है. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 157 किलोमीटर की है. इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Share on