शहाबुदीन के निधन के समय तेजस्वी पांच किमी की दूरी पर थे, तब वो नहीं आए अब सिवान क्या आएगें!

दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के मौत के बाद बिहार की राजनीति में गहमा गहमी बढ़ी हुई है। हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर स्थित पैतृक निवास पर  शहाबुद्दीन के चालीसवां का आयोजन किया गया। कई नेता इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए। शहाबुदीन के चालीसवां के फातेहा में शामिल होने के बाद सलीम परवेज और समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो ने मीडिया में दुख और आक्रोश से मिश्रित बयान दिया। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव पर नेताओं का गुस्सा जम कर फूटा है। ऐसे में सलीम परवेज़ ने कहा कि जब दिल्ली में मो. शहाबुदीन का निधन हुआ, उस समय सदन में विपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर मौजूद थे। उस समय वे वहां मिट्टी देने नहीं पहुंचे तो वे अब सिवान क्या पहुंचेंगे। यह बात अकलियत के लोगों को समझना चाहिए।

मुस्लिम समुदाय को ठग रहें है तेजस्वी

समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो ने कहा पूर्व सांसद सह समाजवादी नेता मो. शहाबुद्दीन का बुधवार (9 जून) को चालीसवां था। लोगों को उम्मीद थी कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिवान आएंगे, लेकिन उन्होंने फिर से लोगों की भावनाओं को ठगा और लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं भुट्टो ने राजद और लालू यादव के परिवार पर कई आरोप लगाए हैं।  उन्होंने कहा शहाबुद्दीन का इस्तेमाल इस परिवार ने अपनी राजनीति के लिए खूब किया। जब उनसे से काम निकल गया तो उनको कोई  सुध तक नहीं लिया। जब लालू  सरकार में ही थे तब मो.शहाबुद्दीन पर 36 मुकदमें दर्ज हुए, इनमें कई फर्जी थे,उस समय भी उन्होंने कुछ नहीं किया।

राजद की सरकार बनवाने के पीछे थे शहाबुद्दीन

सलीम परवेज़ कहा है कि शहाबुद्दीन लालू के सच्ची सहायक थे। मो. शहाबुदीन ने 1995 और 2001 में अपने दम पर प्रदेश में राजद की सरकार बनवा दी थी। इससे ज्यादा पार्टी के लिए और क्या कोई कर सकता है भला। सलीम ने अपना दुःख व्यक्त करते हुआ कहा शहाबुद्दीन के निधन के बाद मेरे दिल पर चोट लगी और मैंने क्विक डिसीजन लेते हुए उसी दिन राजद पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कहा कि पार्टी ने उनका उपयोग सिर्फ वोट बैंक के लिए किया है।

शहाबुद्दीन के फातेहा कार्यक्रम के दौरान मदरसा के बच्चों को भोजन कराया गया। फतेह कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि,राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा, राम रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव समेत अन्य वरीय नेता मौजूद थे। सभी ने शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा को सांत्‍वना दी।

Manish Kumar

Leave a Comment