Friday, June 9, 2023

Kejriwal Bungalow: सुर्खियो में 45 करोड़ केजरीवाल का शीश महल, 8 लाख के पर्दें देखने को सब बेताब

Kejriwal Bungalow  : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं इस विवाद के बीच आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एलजी सक्सेना से अपील की है कि वह सीएम केजरीवाल का घर ले लें। प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से कहा कि आप संयोजक का घर ले ले और अपना घर मुख्यमंत्री को देकर इस बहस को खत्म करें। बता दे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक सीएम निवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ है, जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही हैं। यह हंगामा इतना बढ़ गया है कि विपक्ष सड़क पर उतर आया है।

केजरीवाल के बंगले के रिनोवेशन में खर्च हुए 45 करोड़ रुपए

बता दे केजरीवाल के शीश महल का यह सारा मुद्दा 45 करोड़ रुपए से आधिकारिक सीएम हाउस के नवीनीकरण का है, जिस पर जहां एक ओर बीजेपी सवाल उठा रही है, तो वहीं कांग्रेस भी हमलावर है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल को यह याद दिलाया है कि कैसे साल 2013 में सीएम केजरीवाल ने लाल बत्ती वाली कार, अतिरिक्त सुरक्षा और एक आधिकारिक बंगले का उपयोग नहीं करने की कसम खाई थी। इस दौरान अजय माकन ने यह भी कहा कि- और अब उन्होंने डायर पॉलिश वियतनाम मार्बल, महंगे पर्दे, महंगे कालीन खरीदे…  ऐसे में उनकी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी कैसे हो सकता है?

whatsapp-group

बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी केजरीवाल पर हमलावर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले को चमकाने में लगे 45 करोड़ रुपए के खर्च का ब्यौरा मांग रही है। इस बात की जानकारी सामने आने के बाद बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई है और साथ ही सीएम केजरीवाल से पूछा गया है कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है? इस दौरान बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा- यह वहीं केजरीवाल है, जो कहते थे कि सरकार आने पर दो कमरे के घर में रहेंगे। उनके साथ सिक्योरिटी नहीं रहेगी और लग्जरी गाड़ी से नहीं चलेंगे और अब 45 करोड़ रुपए में तो घर का रिनोवेशन करा रहे हैं। उसे महल की शक्ल दे रहे हैं। एक-एक ईंट बोल रही है कि भ्रष्टाचार हुआ है।

google news

इसके साथ ही बिधूड़ी ने यह भी कहा- अब केजरीवाल कुछ क्यों नहीं कहते…जो कभी कहते थे कि लाल बत्ती वाली गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे और आज जब वह घर से निकलते हैं, तब 28 गाड़ियों का काफिला उनके साथ निकलता है। उनके पास 50,00,000 की कीमत से अधिक की कारें है। इसके साथ ही बीजेपी की ओर से अरविंद केजरीवाल के शीश महल के मुद्दे को उठाते हुए 8 लाख रुपए के पर्दे पर भी सवाल किए गए हैं। केजरीवाल के इस आलीशान शीश महल के खुलासे के बाद अब हर कोई सीएम हाउस के 8 लाख के पर्दे देखने को बेताब है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles