सरकारी नौकरी ठुकरा कई कंपनियों की मालकिन बनी Arpita Mukherjee, पैसों के लिए पति को भी दिया छोड़!

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला (West Bengal teacher recruitment Scam) मामले के मुख्य आरोपी और ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं इस मामले में पार्थ चटर्जी के साथ सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) भी हर दिन सवालों के घेरे में फंसती नजर आ रही हैं। बता दें अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से अब तक 50 करोड़ रुपए कैश के साथ-साथ कई करोड़ों के गहने बरामद किए जा चुके हैं। ऐसे में यह सवाल सभी के दिमाग में घूम रहा है कि एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मी अर्पिता मुखर्जी के घर आखिर इतनी करोड़ों की गड्डियां कहां (Arpita Mukherjee Property Details) से आई।

Arpita Mukherjee

कौन है अर्पिता मुखर्जी

अर्पिता मुखर्जी ने साल 2008 में एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था। इस दौरान वह साल 2008 से 2014 तक बंगाली और उड़िया फिल्मों (Arpita Mukherjee Films) में साइड रोल करती नजर आई थी। अर्पिता मुखर्जी के पिता सरकारी नौकरी में थे। ऐसे में उनके निधन के बाद अर्पिता को यह सरकारी नौकरी ऑफर की गई। हालांकि अर्पिता मुखर्जी ने सरकारी नौकरी करने से साफ मना कर दिया।

Arpita Mukherjee

कुछ ही सालों में पति को दे दिया था तलाक

इसके बाद अर्पिता मुखर्जी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर झारग्राम के एक बिजनेसमैन से शादी की, लेकिन अर्पिता का ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद अर्पिता मुखर्जी कोलकाता वापिस आ गई और यहां बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की।

Arpita Mukherjee

किन कपंनियों की मालकिन है अर्पिता मुखर्जी

ईडी को पूछताछ के दौरान अर्पिता मुखर्जी ने बताया कि वह मौजूदा समय में तीन कंपनियों की मालकिन है। अर्पिता की इन तीनों कंपनियों के नाम- Sentry Engineering Private Limited, Arpita Echhay Entertainment Private Limited और Symbiosis Merchants Private Limited है। ईडी के शिकंजे में पार्थ मुखर्जी के साथ शिक्षक भर्ती घोटाला में फंसी अर्पिता मुखर्जी हर दिन नए चौका देने वाले खुलासे कर रही हैं।

Kavita Tiwari