बिहार के गया में खेत के बीचों-बीच उतरा आर्मी का एयरक्राफ्ट, कंधे पर प्लेन उठा ग्रामीणों बचाई जान

बिहार के गया जिले के ग्रामीणों की चर्चा आज हर जगह हो रही है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योकि बीती रात बिहार के गया में तकनीकी खराबी की वजह से आर्मी के एक एयरक्राफ्ट की खेत के बीचो-बीच इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing of Army Aircraft) करनी पड़ी, जिसके बाद भारी तादाद में वहां स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing In Gaya) के बाद आर्मी के जवानों की मदद कर एयरक्राफ्ट (Army Aircraft) को ओटीए मैदान तक लेकर गए।

आर्मी एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आर्मी के इस एयरक्राफ्ट से जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही थी और ट्रेनिंग के दौरान ही इस एयरक्राफ्ट में अचानक से कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी वजह से इसकी तुरंत लैंडिंग करनी पड़ी। बता दें जिस वक्त यह पूरी घटना घटित हुई उस समय एयरक्राफ्ट में ट्रेनी और पायलट 2 लोग सवार थे। दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने आर्मी जवानों की मदद की। इसके बाद पायलट ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी को पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद ओटीए के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हल्के रूप से क्षतिग्रस्त हुए एयरक्राफ्ट को ग्रामीणों की मदद से कैंप वापस ले आए।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्देशक बंगजीत शाहा का कहना है कि ओटीए से सेना के 2 जवानों ने माइक्रो एयरक्राफ्ट से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के कुछ देर बाद ही सूचना मिली कि एयरक्राफ्ट अनियंत्रित हो गया जिसके बाद उसकी बिहार के गया में खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।