वर्ल्ड कप में कमाल करने वाले इस क्रिकेटर को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, इन खिलाड़ियों की भी लगी लॉटरी

Arjun Award 2023: राष्ट्रीय खेल अवार्ड 2023 के लिए यूथ अफेयर्स और खेल मंत्रालय के द्वारा घोषणा की कर दी गई है। भारत के राष्ट्रपति के द्वारा 9 जनवरी 2024 को एक विशेष अवार्ड समारोह आयोजित किया जाएगा। कमेटी के सिफारिश के आधार पर जांच करने के बाद सरकार ने खिलाड़ियों, कोचो और संस्थाओं को अवार्ड देने का फैसला लिया है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए सिलेक्ट किया गया है।

वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मोहम्मद शमी सहित 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवार्ड के लिए सिलेक्ट किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सात्विकसई राज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी के जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड मिलेगा।

Arjun Award 2023 :वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने किया था कमाल

मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से लोगों का दिल जीत लिया है। वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने 7 मैच में 24 विकेट झटके और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Also Read: साउथ फिल्म इंडस्ट्री मे MS DHONI के सास का चलता है सिक्का, जाने कौन है धोनी की सासु मां

whatsapp channel

google news

 

मोहम्मद शमी ने भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। उनके शानदार खेल को देखते हुए उनका नाम अर्जुन अवार्ड के लिए सिलेक्ट किया गया है। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग हैरान हो गए।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा द्रोणाचार्य अवार्ड

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का नाम चुना गया है। वहीं दूसरी तरफ द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए गणेश प्रभाकरण, महावीर सैनी, ललित कुमार, रमेश और शिवेंद्र सिंह का नाम चुना गया है। ध्यानचंद जीवन पर्यंत पुरस्कार के लिए कविता सेलवराज, मंजूसा कँवर और विनीत कुमार शर्मा का नाम चुना गया है।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

द्रोणाचार्य पुरस्कार( लाइफटाइम कैटेगरी ) के लिए जसकी राज सिंह ग्रेवाल गोल्फ खिलाड़ी, भास्करण इ कबड्डी, जयंत कुमार पूसी लाल टेबल टेनिस को चुना गया है। वही मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2023 के लिए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को चुना गया है वही लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को दूसरे नंबर पर चुना गया है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवार्ड: Arjun Award 2023

  • ओजस प्रवीण देवताले- तीरंदाजी
  • अदिति गोपीचंद स्वामी- तीरंदाजी
  • श्रीशंकर एम- एथलेटिक्स
  • पारुल चौधरी-एथलेटिक्स
  • मोहम्मद हुसामुद्दीन- मुक्केबाजी
  • आर वैशाली- शतरंज
  • मोहम्मद शमी -क्रिकेट
  • अनुष अग्रवाल-घुड़सवार
  • दिव्यकृति सिंह-घुड़सवारी ड्रेसेज
  • दीक्षा डागर- गोल्फ
  • कृष्ण बहादुर पाठक -हॉकी
  • पुखरामबम सुशीला चानू- हॉकी
  • पवन कुमार-कबड्डी
  • रितु नेगी-कबड्डी
  • नसरीन-खो-खो
  • पिंकी-लॉन कटोरे
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर-शूटिंग
  • ईशा सिंह-शूटिंग
  • हरिंदर पाल सिंह संधू-स्क्वाश
  • अयहिका मुखर्जी-टेबल टेनिस
  • सुनील कुमार-कुश्ती
  • एंटीम-कुश्ती
  • नाओरेम रोशिबिना देवी-वुशु
  • शीतल देवी-पैरा तीरंदाजी
  • इलूरी अजय कुमार रेड्डी-ब्लाइंड क्रिकेट
  • प्राची यादव-पैरा कैनोइं
Share on