मुजफ्फरपुर मे रिंग रोड के निर्माण को मिली मंजूरी, साथ ही इन सड़कों को भी आपस मे जोड़ा जाएगा

बुधवार को एक बैठक आयोजित करके उसमें बरौनी-मुजफ्फरपुर फोरलेन पथ को मंजूरी दे दी गई है। अब बरौनी-बछवाड़ा -दलसिंहसराय-मुसरीघरारी के रास्ते मुजफ्फरपुर तक मौजूदा सड़क के फोरलेन चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इसके साथ ही और भी कुछ योजनाओं को मंजूरी दी गई है। मुजफ्फरपुर शहर में यातायात को आसान बनाने के उद्देश्य से रिंग रोड के एलाइनमेंट को भी मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार ने खुद बुधवार को नेशनल हाइवे से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा किया और यह निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद थे।

बैठक मे मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व चंचल कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह एवं पथ निर्माण विभाग के वरीय इंजीनियर शामिल हुए थे।

जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, उसके तहत अब मुजफ्फरपुर-बरौनी सड़क को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ से पांच किमी लंबे बाइपास के द्वारा जोड़ा जायेगा। मुजफ्फरपुर-बरौनी सड़क को भी मुजफ्फरपुर-दरभंगा इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से 11 किमी लंबे बाइपास से जोड़े जाने के लिए मंजूरी दी गई है। मुजफ्फरपुर बाइपास को इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में 1.6 किमी लंबी सड़क से जोड़ा जाना है।

इस निर्माण कार्य के बाद मुजफ्फरपुर शहर में प्रवेश करने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में मुजफ्फरपुर रिंग रोड के द्वार से कनेक्ट हो जाएंगे । मुजफ्फरपुर रिंग रोड की लंबाई 40 किलोमीटर के लगभ होगी। इस सड़क के बन जाने के बाद लोगों को काफी सुविधा होगी। इससे मुजफ्फरपुर में जाम की समस्या से बहुत हद तक निजात मिल जायेगा और शहर का सभी दिशाओं में व्यापक फैलाव हो सकेगा।

Manish Kumar

Leave a Comment