गूगल के कमाई का 36 फ़ीसदी पैसा ले लेता है Apple, जानिए क्या है वजह, सुंदर पिचाई ने खोले राज

Apple Google: एप्पल और गूगल दुनिया का बहुत बड़ा नाम है और यहां पर नौकरी करना हर युवा का सपना होता है। एक दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन चलाता है तो वही दूसरे के पास दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल साम्राज्य है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल कमाई का एक बड़ा भाग एपल लेजाता है। यह दोनों कंपनियों के बीच का एक बहुत बड़ा राज सालों से छुपा हुआ था लेकिन अब यह राज्य सामने आ गया है। तो आईए जानते हैं आखिर क्यों गूगल को अपनी कमाई का 36% हिस्सा एप्पल को देना पड़ता है?

इस बात का खुलासा सुंदर पिचाई के द्वारा किया गया है। एक मामले को लेकर कोर्ट में आए सुंदर पिचाई ने जानकारी दिया कि गूगल ऐड यानी विज्ञापन से होने वाली अपनी कमाई का 36 फ़ीसदी हिस्सा एप्पल को देता है। बता दे कि यह कमाई एप्पल के तरफ से सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल किए जाने वाले यूजर की वजह से दी जाती है।

Apple Googleक्यों एप्पल को भुगतान करता है गूगल

सुंदर पिचाई ने ट्रायल के दौरान इस बात को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एडवर्टाइजमेंट से आने वाली कमाई का 36% तक हिस्सा एप्पल को दे दिया जाता है। गूगल और एप्पल के बीच कुछ सालों से एंट्री ट्रस्ट का मामला चल रहा है। किसी के द्वारा ऐसा आरोप लगाया गया कि गूगल बाजार पर अपना एक अधिकार बनाए रखने के लिए एप्पल जैसे कंपनी को भी करोड़ों रुपए देती है।

एप्पल को कितने पैसे दिए गूगल ने

साल 2021 में न्यूयॉर्क टाइम्स के द्वारा जानकारी दिया गया था कि गूगल ने एप्पल को लगभग 1.5 लाख करोड रुपए का भुगतान किया है। हालांकि GOOGLE ने इस पर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। पिछले सप्ताह एंट्रीट्रस्ट मामला आया था जिसको लेकर गूगल और एप्पल ने बकायदा अपना पक्ष रखा था। गूगल और एप्पल दोनों का अधिकतर फायदा एडवर्टाइजमेंट से आता है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bhavishya Portal : घर बैठे मिलेगी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी, मोबाइल से हो जाएगा सारा काम, जानिए क्या है भविष्य पोर्टल

क्या बोले सुंदर पिचाई?

कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई के द्वारा जानकारी दिया गया की कंपनी का अधिकतर कमाई विज्ञापन से होता है और इसका 36 फीसदी हिस्सा गूगल को भुगतान किया जाता है। यह बात सुंदर पिचाई के द्वारा एपिक गेम्स के तरफ से दाखिल किए गए मुकाबले के जानकारी देते समय दिया गया। सुंदर पिचाई ने यह भी जानकारी दिया कि गूगल पूरी पारदर्शिता के साथ एप्पल से प्रतिस्पर्धा करता है और अपने ट्रैफिक के बनाए रखने के लिए 2022 में लगभग 49 अरब डॉलर भी खर्च किया था।

ये भी पढ़ें- Hero Duet E-Scooter: दिल जीतने आई हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 4 घंटे मे फुल चार्ज, 250 रेंज

Share on