कितनी पढ़ी-लिखी है अंबानी परिवार की बहू-बेटियाँ, जाने नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट तक सबकी डिटेल

Ambani Family Educational Qualification Details: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार दुनिया के फेमस बिजनेस परिवारों (Mukesh Ambani Family) में से एक है। मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक है, ऐसे में मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी के साथ-साथ उनके परिवार के सभी सदस्यों की चर्चा हर दिन खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरती है। हाल ही में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ सगाई की है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं। ऐसे में आइये हम आपको मुकेश अंबानी के परिवार की नई नवेली सदस्य राधिका मर्चेंट (Radhika Merchent) से लेकर ईशा अंबानी, श्लोक मेहता और नीता अंबानी सभी की एजुकेशन क्वालीफिकेशन (Ambani Family Qualification) के बारे में बताते हैं।

नीता अंबानी

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के लाइफस्टाइल की चर्चा हर दिन खबरों के गलियारों में टॉप ट्रेंड का हिस्सा बनती है। नीता अंबानी काफी लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीती है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कितनी पढ़ी लिखी है। बता दे नीता अंबानी ने नरजी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स ए कॉमर्स की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा वह एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी है।

ईशा अंबानी

मुकेश अंबानी की एकलौती बेटी ईशा अंबानी 16 साल की उम्र में दुनिया की सबसे रईस वारिस के तौर पर काफी पॉपुलर रह चुकी है। इसका अलावा रिलाइंस इडस्ट्री में भी वह एक बड़े पदभार को संभाल रही है। बात ईशा अंबानी की पढ़ाई की करें तो बता दे कि उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके अलावा वह यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन कर चुकी है। साथ ही उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफोर्ड से बिजनेस में एमबीए भी किया है।

श्लोक मेहता

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी का नाम श्लोक मेहता है। श्लोक मेहता ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी न्यूजर्सी से ऐन्थ्रोपॉलोजी में ग्रेजुएशन किया है। श्लोक मेहता सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहती है। साथ ही वह अपने सोशल वर्क के जरिए काफी चर्चाओं में भी रह चुकी है।

Radhika Merchant

राधिका मर्चेंट

वही बात अंबानी परिवार की सबसे छोटी बहु रानी बनने वाली राधिका मर्चेंट की करें तो बता दें कि अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका ने मुंबई के इकोलो मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2017 में उन्होंने पॉलीटिकल साइंस में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की है। इसके अलावा वह एक मशहूर भरतनाट्यम डांसर भी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।