Anand Mohan Son Chetan Anand And Ayushi Singh Wedding: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी अब देहरादून के बजाय राजस्थान के जयपुर में होगी। अचानक से आनंद मोहन ने बेटे के शादी का वैन्यू बदल दिया है। कार्ड में वैन्यू देहरादून का है, लेकिन अब इसकी लोकेशन को जयपुर कर दिया गया है। शादी 3 मई को ही होगी, लेकिन इसमें अब सिर्फ करीबियों और खास लोगों को ही बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Anand Mohan: क्या है ‘रेमिशन पॉलिसी’? जिसके तहत आनंद मोहन को मिली रिहाई
जयपुर में होगी चेतन आनंद और आयुषी सिंह की शादी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद मोहन को जबसे जेल से रिहाई मिली है, तब से वह मीडिया के सवालों से बचने की हर जुगत लगा रहे हैं। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने बेटे की शादी का वेन्यू भी बदल दिया है। चेतन आनंद और आयुषी सिंह की शादी अब देहरादून में नहीं, बल्कि जयपुर में होगी। बता दे चेतन आनंद शिवहर से आरजेडी के विधायक है। वह डॉक्टर आयुषी सिंह 3 मई को जयपुर में सात फेरे लेंगे।
आनंद मोहन के बेटे की शादी की तैयारियां 24 अप्रैल से शुरू हो गई थी। पटना के विश्वनाथ फार्महाउस में दोनों की सगाई बेहद शाही अंदाज में हुई। इस दौरान सगाई में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश यादव ने आनंद मोहन की बेटे की शादी में उन्हें बड़ा तोहफा दिया और उन्हें उम्र कैद की सजा से रिहाई मिल गई, जिसके बाद 27 अप्रैल को वह सहरसा जेल से स्थाई रूप से छोड़ दिए गए।
सीक्रेट होगी आनंद मोहन के बेटे की शादी
चेतन आनंद और आयुषी सिंह की शादी बेहद ग्रैंड और आलीशान तरीके से देहरादून में होने वाली थी, लेकिन हालातों को देखते हुए अब आनंद मोहन ने इस शादी को प्राइवेट वेडिंग कर दिया है। अब आनंद मोहन के बेटे की शादी में सिर्फ कुछ करीबी रिश्तेदार और कुछ खास लोगों को ही बुलाया जाएगा। इस दौरान मीडिया की एंट्री पूरी तरह से शादी में बैन रखी गई है।