आनंद मोहन ने रिहाई के बाद बदला बेटे की शादी का वेन्यू, अब देहरादून की जगह यहाँ होगी सीक्रेट शादी

Anand Mohan Son Chetan Anand And Ayushi Singh Wedding: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी अब देहरादून के बजाय राजस्थान के जयपुर में होगी। अचानक से आनंद मोहन ने बेटे के शादी का वैन्यू बदल दिया है। कार्ड में वैन्यू देहरादून का है, लेकिन अब इसकी लोकेशन को जयपुर कर दिया गया है। शादी 3 मई को ही होगी, लेकिन इसमें अब सिर्फ करीबियों और खास लोगों को ही बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Anand Mohan: क्या है ‘रेमिशन पॉलिसी’? जिसके तहत आनंद मोहन को मिली रिहाई

जयपुर में होगी चेतन आनंद और आयुषी सिंह की शादी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद मोहन को जबसे जेल से रिहाई मिली है, तब से वह मीडिया के सवालों से बचने की हर जुगत लगा रहे हैं। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने बेटे की शादी का वेन्यू भी बदल दिया है। चेतन आनंद और आयुषी सिंह की शादी अब देहरादून में नहीं, बल्कि जयपुर में होगी। बता दे चेतन आनंद शिवहर से आरजेडी के विधायक है। वह डॉक्टर आयुषी सिंह 3 मई को जयपुर में सात फेरे लेंगे।

Chetan Anand And Ayushi Singh

आनंद मोहन के बेटे की शादी की तैयारियां 24 अप्रैल से शुरू हो गई थी। पटना के विश्वनाथ फार्महाउस में दोनों की सगाई बेहद शाही अंदाज में हुई। इस दौरान सगाई में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश यादव ने आनंद मोहन की बेटे की शादी में उन्हें बड़ा तोहफा दिया और उन्हें उम्र कैद की सजा से रिहाई मिल गई, जिसके बाद 27 अप्रैल को वह सहरसा जेल से स्थाई रूप से छोड़ दिए गए।

Chetan Anand And Ayushi Singh

सीक्रेट होगी आनंद मोहन के बेटे की शादी

चेतन आनंद और आयुषी सिंह की शादी बेहद ग्रैंड और आलीशान तरीके से देहरादून में होने वाली थी, लेकिन हालातों को देखते हुए अब आनंद मोहन ने इस शादी को प्राइवेट वेडिंग कर दिया है। अब आनंद मोहन के बेटे की शादी में सिर्फ कुछ करीबी रिश्तेदार और कुछ खास लोगों को ही बुलाया जाएगा। इस दौरान मीडिया की एंट्री पूरी तरह से शादी में बैन रखी गई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।