Anand Mohan के बेटे की शादी की तैयारियां शुरु, इस आलीशान मकान में ठहरेंगे मेहमान, आज से हुई शुरुआत

Written by: Kavita Tiwari | biharivoice.com • 30 अप्रैल 2023, 3:24 अपराह्न

Anand Mohan Son Chetan Anand Wedding Venue: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और आयुषी सिंह की शादी का जश्न जोरों-शोरों से शुरू हो गया है। जहां एक ओर परिवार में शादी को लेकर चौतरफा खुशियों का माहौल है, तो वहीं गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में सजा काटने वाले बाहुबली नेता आनंद मोहन भी गुरुवार को जेल से रिहा होकर घर वापस आ गए हैं। ऐसे में आनंद मोहन की रिहाई ने बेटे की शादी के जश्न को दोगुना कर दिया है।

देहरादून में होगी आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी देहरादून के क्रॉस रोड पर स्थित उनके आलीशान मकान से होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून पहुंचकर इस शादी में शामिल होने वाले मेहमान इसी घर में रुकने वाले हैं। बता दें यह घर आनंद मोहन का है। साल 1996 में उन्होंने इस मकान को बनवाया था। उस दौरान उनका बेटा यहां पर पढ़ता था। ऐसे में परिवार को अक्सर यहां पर आना पड़ता था, जिसकी वजह से इस मकान को खासतौर पर बनवाया गया था।

Anand Mohan Son Wedding

बता दे आनंद मोहन 13 अप्रैल को देहरादून आए थे। इस दौरान वह बेटे की शादी की तैयारियों को लेकर देहरादून आए थे। वहीं अब 30 अप्रैल यानी आज से देहरादून में शादी में शामिल होने वाले मेहमान भी पहुंचना शुरू हो जाएंगे।

3 मई को है चेतन आनंद और आयुषी सिंह की शादी

आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की शादी 3 मई को डॉक्टर आयुषी सिंह से होने वाली है। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। हाल ही में दोनों की बेहद ग्रैंड तरीके से सगाई हुई है। ऐसे में शादी का जश्न भी बेहद शानदार होने वाला है। हालांकि शादी से जुड़ी मेहमानों की लिस्ट से लेकर खान-पान से जुड़ी अब तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

About the Author :

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।