आनंद मोहन की बेटी की शादी: 50 क्विंटल नॉनवेज खाना का इंतजाम पर बारातियों को नहीं दी जाएगी नॉनवेज खाने

Bahubali Anand Mohan Daughter Wedding : आज बिहार के बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी बेहद ग्रैंड तरीके से होने वाली है। शादी की तैयारियां काफी जोरों-शोरों से बीते कुछ दिनों से चल रही है। शादी की सजावट से लेकर खाने-पीने तक हर चीज की व्यवस्था काफी अलग और अनोखे अंदाज में की गई है। सुरभि आनंद की शादी से जुड़े खाने का एक मेन्यू सामने आया है, जिसके मुताबिक थाने में नॉनवेज समेत 100 से ज्यादा अलग-अलग तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे और इसके साथ ही बारातियों का मुंह मीठा कराने के लिए 3 लाख रसगुल्लों का भी बंदोबस्त किया गया है।

Bahubali Anand Mohan Daughter Wedding

कुछ ऐसा होगा सुरभि आनंद की शादी का खाने का मेन्यू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी में खाने के स्टॉल पर नॉनवेज समेत 100 से ज्यादा अलग-अलग प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें करीबन 50 क्विंटल नॉनवेज बनाया गया है, जिसमें से 25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली के अलग-अलग तरह के व्यंजन तैयार किए गए हैं। इस दौरान एक बात का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा कि बारातियों को नॉनवेज नहीं परोसा जाये। बता दें इस बात की जानकारी खुद शुभम आनंद ने साझा की है। उन्होंने बताया है कि सुरभि आनंद के ससुराल से आने वाले सभी बाराती लोग शाकाहारी हैं, इसलिए उनके आगे नॉनवेज व्यंजन नहीं परोसे जाएंगे। बारातियों के लिए खास तौर पर वेज खाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें इंडियन और कॉन्टिनेंटल दोनों फूड शामिल है।

Bahubali Anand Mohan Daughter Wedding

whatsapp channel

google news

 

इस स्टाइल में होगा बारातियों का मुंह मीठा

इस दौरान बारातियों का मुंह मीठा कराने के लिए गुलाब जामुन, रसमलाई, रसगुल्ला, मूंग दाल का हलवा ,इमरती समेत दस अलग-अलग तरह की मिठाइयां तैयार करवाई गई है। बता दे इस शादी का मैनेजमेंट धीरेंद्र सिंह संभाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 15000 लोगों के हिसाब से शादी की पूरी व्यवस्था की गई है। शादी की इस पूरी तैयारियों में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि इन 15000 लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।

Bahubali Anand Mohan Daughter Wedding

3 लाख रसगुल्ले हुए तैयार

बता दे शादी में 50 क्विंटल नॉनवेज के अलावा स्टार्टर में भी चिकन और पनीर परोसा जाएगा। फूड मैनेजर शुभम आनंद द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इस शादी में 2 से 3 लाख रसगुल्ले बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आनंद मोहन की बेटी की शादी है और इससे बड़ी खुशी की बात उनके परिवार के लिए और कुछ नहीं है। ऐसे में सुरभि आनंद की शादी में रसगुल्ला की बाढ़ आएगी, जिसको जितना मन करें उतनी मिठाई खा सकता है। सबको आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी रसगुल्ले की वजह से ही याद रहेगी।

आईलैंड पर होंगे फेरे

बता दे सुरभि आनंद की शादी राजधानी पटना के बेरिया इलाके के एक निजी फॉर्म्स में हो रही है। यह फॉर्म्स बेहद शानदार है। इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती इसका आइलैंड है, जिसके चारों और कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। इस आईलैंड पर ही सुरभि आनंद की शादी का मंडप सजाया गया है, जहां पर सात फेरे भी लिए जाएंगे। बता दे इस आईलैंड की क्षमता 20 हजार से ज्यादा लोगों की है। इस पूरे फॉर्म्स को बीते 15 दिनों से सजाया जा रहा है। ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना खूबसूरत लगने वाला है।

Bahubali Anand Mohan Daughter Wedding

सुरभि आनंद की शादी में शामिल होंगे सीएम से लेकर कई बड़े दिग्गज

आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा राजनीति की दुनिया से जुड़े कई दिग्गज शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिहार के लगभग सभी मंत्रियों को इस शादी में न्यौता भेजा गया है।

Share on