देखें बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की हल्दी-संगीत की तस्वीरें, जाने कौन है दुल्हा और कब है शादी

Anand Mohan Daughter Surbhi Anand Wedding: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी यानी बुधवार को पटना में काफी ग्रैंड तरीके से होने वाली है। बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आनंद मोहन 15 दिन पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर आ गए थे। बता दे आनंद मोहन सहरसा की जेल में बंद थे, जो बेटी की शादी के लिए इस समय जेल से बाहर है। आनंद मोहन के जेल से बाहर आने के साथ ही उनके घर पर शादी की तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है। यह शादी काफी ग्रैंड तरीके से होगी। शादी की बाकी रस्मों जैसे- हल्दी और संगीत की कुछ तस्वीरें सामने आ गई है, जिनमें सुरभि आनंद बेहद खूबसूरत लग रही हैैं।

वायरल हुई सुरभि मोहन की हल्दी की तस्वीरें

पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभी मोहन की हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वह राजस्थानी लहंगा पहने बेहद खूबसूरत अंदाज में हल्दी की रस्म को निभाती नजर आ रही है। वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुरभि मोहन को उनके माता-पिता ने कितनी खूबसूरत अंदाज में हल्दी लगाई है। इस दौरान परिवार और दोस्त सभी जमकर नाचते झूमते नजर आ रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

वहीं दूसरी ओर अपनी शादी को लेकर सुरभि आनंद भी काफी खुश नजर आ रही है। सुरभि आनंद ने अपनी हल्दी की तस्वीरों को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया है। हल्दी की रस्म की तस्वीरों को उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा- Quintessential Mithila Bride… जिसका मतलब है :सबसे सर्वोत्तम मिथिला की दुल्हन’।

इन सभी तस्वीरों में आनंद मोहन का परिवार एक साथ रस्मों को निभाता नजर आ रहा है। बता दे आनंद मोहन मूलतः सहरसा जिले के रहने वाले हैं और इसी कारण से सुरभि ने अपने इस पोस्ट में खुद को मिथिला दुल्हन के रूप में दर्शाया है।

कौन है बाहुबली आनंद मोहन के दामाद?

बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी राजहंस सिंह से होने जा रही है। बता दे पेशे से वकील सुरभि आनंद जिनसे शादी करेंगी वह भारतीय रेल यातायात सेवा अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। वही सुरभि सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है। बता दे दोनों की शादी 15 फरवरी को होगी।

आनंद मोहन के दामाद राजहंस सिंह का परिवार बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। राजहंस के परिवार ने ही खुद आगे से आनंद मोहन के सामने उनकी बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए राजी हुए और इसके बाद यह शादी तय हुई।

Share on