Anand Mohan Family: जेल से रिहा होता ही बेटे-बहु और बेटी- दमाद को लेकर टूर पर निकले आनंद मोहन, देखें तस्वीरें

Anand Mohan Family: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से छूटने के बाद से ही परिवार में जश्न का माहौल चल रहा है। जहां एक ओर 3 मई को आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने पूरे परिवार की मौजूदगी में आयुषी सिंह सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की, तो वही अब आनंद मोहन का परिवार शादी के बाद एक साथ घूमता नजर आ रहा है। इस दौरान आनंद मोहन का पूरा परिवार महादेव के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचा है, जिसकी तस्वीरें आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने साझा की है।

Anand Mohan Family

आनंद मोहन के पूरे परिवार की तस्वीरें वायरल

बता दें कि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है। शादी के बाद पूरा परिवार एक साथ घूमने गया है, जिसकी तस्वीरें सुरभि आनंद ने साझा की है। इन तस्वीरों में सुरभि आनंद भी अपने पति के साथ नजर आ रही है। आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद के अलावा इन तस्वीरों में चेतन आनंद और उनकी पत्नी आयुषी आनंद खड़े हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सुरभि आनंद ने कैप्शन में लिखा- “न पुण्यं न पापं न सौख्यं न दु:खं न मन्त्रो न तीर्थं न वेदो न यज्ञः|अहं भोजनं नैव भोज्यं न भोक्ता चिदानन्द रूप: शिवोऽहं शिवोऽहम्||”

Anand Mohan Family

हाल ही में जेल से छूटे हैं आनंद मोहन

बता दे आनंद मोहन हाल ही में जेल से छूटे हैं। आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा हुई थी। वही उनकी सजा पूरी होने के बाद बिहार सरकार की ओर से जेल मैनुअल में बदलाव का हवाला देते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया है। आनंद मोहन की रिहाई से बिहार की सियासत गरमाई हुई है। बता दे आनंद मोहन को 27 अप्रैल की सुबह 6:15 पर सहरसा जेल से रिहा किया गया था। हालांकि उनकी रिहाई को लेकर डीएमजी कृष्णैया का परिवार कोर्ट पहुंच गया है और उन्हें दोबारा जेल में डालने की मांग की है।

Anand Mohan Family

बढ़ सकती है बिहार सरकार की मुश्किलें

नहीं इस मामले पर सोमवार 8 मई को सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई। ये याचिका जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने  दायर की थी। इस याचिका पर बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से नोटिस भेजा गया है और साथ ही आनंद मोहन की रिहाई पर जवाब भी मांगा गया है। फिलहाल यह मामला चुनावी गलियारे में पक्ष-विपक्ष के खेमे में वार-पलटवार के साथ खासा सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है।

Kavita Tiwari