Musical Road Video: सड़क पर धीमी रफ्तार से चलती, तेज रफ्तार से चलती या ट्रैफिक में खड़ी गाड़ियों का नजारा तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसी सड़क देखी है जिस पर ड्राइविंग करने के दौरान आपको म्यूजिक का भी मजा मिल रहा हो। अगर आप सोच रहे हैं कि यह कोई मजाक है या सोशल मीडिया वायरल तो बता दें कि ऐसा नहीं है, बल्कि यह सच है। सोशल मीडिया पर हंगरी की एक ऐसी ही सड़क का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सही स्पीड पर गाड़ी ड्राइव करने पर सड़क से म्यूजिक सुनाई देता है। इस वीडियो को भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ म्यूजिकल सड़क (musical road) का वीडियो
भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मजेदार वीडियो और तस्वीरों को साझा करते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर हंगरी की एक म्यूजिकल सड़क का वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कार 67 रोड (जिसे म्यूजिकल रोड कहा जाता है) पर तय की गई स्पीड में चल रही है। इस सड़क पर जब कार चलती है, तो उसके कुछ देर बाद उस पर म्यूजिक सुनाई देना शुरू हो जाता है। यह वीडियो काफी मजेदार है और इस पर कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है।
कब शुरू हुई थी म्यूजिकल रोड?
हंगरी में मौजूद इस म्यूजिकल रोड 67 की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। बता दे यह सड़क कपोसवार शहर और एम7 मोटरवे को जोड़ने वाली सड़क है। खास बात यह है कि इस सड़क को मशहूर गायक Laszlo Bodi aka Cipo की याद में तैयार किया गया है। यही वजह है कि सड़क के किनारे ड्राइव करते हुए वहां से गुजरने पर आपको 30 सेकंड का म्यूजिक सुनाई देता है।
What an idea. I’m sure @nitin_gadkari ji can make our highways ‘sing’ as well. Now the only tough choice will be WHICH song or music should play when at the right speed… I would imagine it would have to change from state to state! https://t.co/lgDyKRo375
— anand mahindra (@anandmahindra) July 25, 2023
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो नया नहीं बल्कि काफी पुराना है। इस वीडियो को काफी पहले भी कई लोग शेयर कर चुके हैं। वही अब इस वीडियो को एक बार फिर से रि-पोस्ट किया गया है, जिसके बाद से यह काफी तेजी से वायरल हो रही है। आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन लोग देख चुके हैं। उन्होंने इसे शेयर करते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन मत्री से इस तरह की रोड़ बनाने को लेकर सवाल भी पूछा है।
दुनिया में कहां-कहां पर है म्यूजिकल रोड
बता दे यह दुनिया की एकलौती म्यूजिकल रोड नहीं है, बल्कि इसके अलावा दुनिया के कई देशों में म्यूजिकल रोड भी बनी हुई है, जहां पर सड़क पर चलने के दौरान गाना सुनाई देता है। इस लिस्ट में जापान में 30 ऐसी सड़के हैं, जिन पर पारंपरिक संगीत की धुन सुनाई देती है। इसके अलावा डेनमार्क, साउथ कोरिया, यूएस, इंडोनेशिया और फ्रांस में भी ऐसी म्यूजिकल रोड बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- आ रहा है Mahindra Thar का इलेक्ट्रिक वर्जन, 15 अगस्त को कंपनी उठायेगी इससे पर्दा; जाने इसमें क्या होगा खास?
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024