देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा Mahindra & Mahindra Company) कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वैसे तो आनंद महिंद्रा के ट्विटर अकाउंट (Anand Mahindra Twiter) पर हर किसी की नजर बनी ही रहती है। दरअसल आनंद महिंद्रा हर दिन कुछ नए और दिलचस्प ट्वीट (Anand Mahindra New Twitt) कर हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लेते हैं। वही अब एक बार फिर उन्होंने टेक महिंद्रा की जीप से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प ट्वीट क्या है।
आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा जीप की कीमत घटाने वाले पोस्ट को शेयर किया है और इस पोस्ट में जीप की नई कीमत ₹12421 बताई गई है। बता दे आनंद महिंद्रा के पोस्ट में शेयर किया गया पोस्टर साल 1960 का है। इस पोस्टर में लिखा हुआ है, महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने Willys model cj3b Jeep पर ₹200 कम कर रहा है और अब इस नई जीप की कीमत 12421 रुपए हो गई है।
A good friend, whose family has been distributing our vehicles for decades fished this out from their archives. Aaah the good old days…when prices headed in the right direction! pic.twitter.com/V69sMaM98X
— anand mahindra (@anandmahindra) March 6, 2022
इस पोस्ट को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा- एक अच्छे दोस्त, जिनका परिवार लंबे समय से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है ने अपने संग्रह से यह विज्ञापन निकाला है। वह अच्छे पुराने दिन… जब कीमतें सही दिशा में आगे बढ़ा करती थी!
मालूम हो कि उन दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में लाइसेंस लेकर की Jeep Willys मैन्युफैक्चरिंग किया करते थे। ऐसे में उन दिनों जीप ब्रांड का मालिकाना हक Fait Chrylser Moters (FCA) के पास होता था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024