अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे मे बताएँगे जिसे शुरू करने के बाद पहले ही दिन आपको जबरदस्त मुनाफा होगा। आपके पास अमूल के साथ बिजनेस करने का बड़ा मौका है। डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनी अमूल के साथ आप जुड़ सकते है। अमूल की फ्रेंचाइजी लेना आपके लिए काफी फायदेमन्द साबित होगा, जिसमें नुकसान की सम्भावना ना के बराबर है।
अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको उसके साथ कोई रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयर करने की कोई जरुरत नहीं हैं । बहुत ही कम खर्चो मे आप अमूल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। 2 लाख से लेकर 6 लाख रूपये से आप इस कारोबार को शुरू कर सकते है, जिसमें शुरुआत मे ही आपको अच्छा मुनाफा होने लगेगा। फ्रेंचाइजी के जरिए प्रत्येक महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपए की बिक्री की जा सकती है। वैसे बिक्री कितनी अधिक होगी यह बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस जगह पर इसका कारोबार कर रहे हैं।
इतना मिलेगा कमीशन
अमूल आउटलेट लेने पर अमूल प्रोडक्ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी कि एमआरपी के आधार पर कमीशन दिया जाता है। मिल्क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन आपको कम्पनी देती है। अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी का कमीशन आपको मिलता है तो वहीं , प्री-पैक्ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी तक का कमीशन भी आपको कम्पनी देती है।
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
अमूल का फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कम्पनी के पास अप्लाई करना होगा , इसके लिए आपको [email protected] पर मेल करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप http://amul.com/m/amul-scooping-parlours को विजिट कर सकते हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024