Amrit Bharat Express : अमृत भारत एक्सप्रेस में लगेंगे बुलेट ट्रेन के जैसे इंजन, रेलवे ने बनाई शानदार योजना, जाने डीटेल्स

Amrit Bharat Express : भारत में पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाया जाएगा. आने वाले समय में कई अन्य ट्रेनों का निर्माण भी बुलेट ट्रेन की तरह किया जाएगा, हालांकि इनका स्पीड बुलेट ट्रेन की तरह नहीं होगा लेकिन इनका लुक बुलेट ट्रेन की तरह होगा. कुछ ट्रेनों में बुलेट ट्रेन की तरह इंजन लगाई जाएगी जिससे उनकी स्पीड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. इनका इंजन एयरोडायनेमिक स्वरूप का होगा जिस हवा का दबाव घट जाएगा, जो की ट्रेन को तेज चलाने में मदद करेगी.

जानिए क्या है रेलवे की योजना (Amrit Bharat Express)

रेलवे की योजना है कि जापान के शिनकानसेन ई 5 सीरीज की बुलेट ट्रेन के जैसे ही भारत के कुछ सुपरफास्ट ट्रेनों में इंजन लगाया जाएगा. सबसे पहले अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ही ऐसी इंजन लगाई जाएगी. इस योजना के अंतर्गत किंगफिशर की लंबी चोंच जैसे इंजन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए जाएंगे.

यहां चल रही है अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

पिछले साल दिसंबर में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लांच किया गया था. इस ट्रेन को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन और कर्नाटक के बेंगलुरु तथा बिहार के दरभंगा और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जा रही है. इस ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगे हुए हैं लेकिन अब रेलवे इन इंजनों को बदलकर किंगफिशर की चोंच के आधार पर इंजन लगाने की तैयारी में है. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए बुलेट ट्रेन की तरह इंजन भारत में ही बनाया जाएगा. किसी अन्य देशों से नहीं मंगाया जाएगा.

जानिए इंजन बदलने से क्या होगा फायदा

आपको बता दे कि भारत में बुलेट ट्रेन जैसा इंजन ट्रेन में लग जाए तो इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी और सबसे बड़ी बात है कि इससे बिजली की खपत कम हो जाएगी. जब ट्रेन टनल के अंदर से निकलेगी तो इसकी साउंड लगभग जीरो हो जाएगी.

अभी एक ट्रेन पर बिजली की सप्लाई की जाती है उसमें से 88% इंजन और पहियों पर ही बिजली खर्च हो जाती है. लेकिन जब इंजन को बुलेट ट्रेन की तरह बनाया जाएगा तो यह कम हवा का झोंका का सामना करते हुए तेजी से आगे बढ़ेगा जिससे ट्रेन बिजली का कम खपत करेगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर ट्रायल किया जा रहा है. आने वाले समय में रेलवे अन्य ट्रेनों में भी इसका इस्तेमाल करेगा जिससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी साथ ही ट्रेनों में बिजली की खपत कम हो जाएगी.

Jahnvi Mishra